चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्यपाल अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि शर्म आती है ऐसी सोच पर, यहां गांधी जी को नमन करते हैं और मंत्री जी अपने दफ्तर में गांधी व अम्बेडकर की तस्वीर हटा देते हैं. भाजपा ने राजस्थान को रेपेस्तिान बताया था. जबकि अब भी कई जगह बलात्कार हो रहे हैं. इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित थे.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा ने कहा कि शर्म आती है ऐसे नेताओं पर जो “गांधीजी को नमन करते हैं, लेकिन दफ्तर से इनकी तस्वीर हटा देते हैं” ये लोग सत्ता को हासिल तो कर लेंगे, लेकिन भगवान राम को नहीं पा सकते. कांग्रेस ने पहली बार इस सभा में किसी दलित व्यकित को प्रतिपक्ष नेता बनाया. राज्यपाल महोदय को सब पता है उनसे असत्य पढ़वाया जा रहा है. मुझे तो ऐसा लगता है कि जिस तरह से पर्ची दिल्ली से आई थी , उसी तरह अभिभाषण भी दिल्ली से आया होगा. उसे राज्यपाल महोदय ने उसे ही पढ़ लिया. दिल्ली से पर्यवेक्षक राज्य में आए.
‘पर्ची’ पर फिर चर्चा
टीकाराम जूली ने आगे कहा कि उन्होंने विधायकों से रायशुमारी करने की अपेक्षा एक पर्ची पकड़ा दी. जिन्हें पर्ची दी गई, उनको लगा कि कहीं इसमें मेरा नाम तो नहीं है. कांग्रेस में भी पर्यवेक्षक आए थे. सर्वे में सभी ने मेरा नाम प्रतिपक्ष नेता के रूप में लिया था. विदेशों में पहचान दस लाख के सूट से नहीं है, बल्कि एक लंगोटी वाले से पहचान है. हवामहल से जीते विधायक गदा लेकर चल दिए. जैसे किसी रामलीला में चल दिए. अगले दिन फिर माफी मांग लेते हैं.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता पक्ष के कई विधायक अधिकारियों को घमका रहे हैं. जबकि जनता ने विधायक को इसलिए चुना है कि वे क्षेत्र की मांग को विधानसभा में उठा सके. यह राजस्थान की विधानसभा है, कोई चौपड़ नहीं है. इन्हें ट्रेनिंग दीजिए. जय श्री राम को मानने वाले हम भी है, मेरा नाम में तो राम है. मुख्यमंत्री जी आप तो रहते हैं ओटीएस है. ये रहते है सिविल लाइन्स में, ये कहां जाते हैं, मुझे सब पता है, ये आपको ही निपटाने में लगे हैं, आपके ही पक्ष के लोग ही नहीं चाहते कि आप मुख्यमंत्री बने रहे, इस सरकार में कंनफ्यूजन है. पहले मुख्यमंत्री, मंत्री व विभाग के रहे हैं. मंत्री एसए का इंतजार कर रहे हैं.
राजीव गांधी युवा मित्रों का किया जिक्र
टीकाराम जूली ने आगे कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना बनी है, उसे कब पूरा करेंगे. राजीव गांधी युवा मित्र को रोजगार मत छीनो. आप भले ही इसका नाम बदलकर अटल युवा मित्र कर दीजिए. मैं इसका प्रस्ताव करता हूं. राजस्थान के सभी लोगों को 450 रुपए में सिलेंडर दे दीजिए, यूपीए सरकार में डीजल 55 रुपए लीटर था, कहां पहुंचा दिया. राजस्थान में कम क्यों नहीं करते? ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 111 वें नंबर पर हैं. ग्लोबल प्रेस फ्रीडम रैंक में 79 वें नंबर पर हैं. मोदी जी ने आज तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की 100 दिन में काला धन लाने की बात कही. 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, महंगाई-भ्रष्टाचार कम करूंगा, डॉलर रुपया बराबर करने के वादे किए. किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया, आमदनी तो दोगुनी नहीं हुई, लेकिन यूरिया का कट्टा 40 किलो से घटाकर 35 किलो कर दिया. पीएम आवास में राजस्थान के 9 लाख लोगों को वंचित कर दिया.