विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है। चुनाव का दिन हर किसी के लिए काफी अच्छा और इंजाय करने वाला रहा। इस बार मतदाताओं के लिए वोटिग बूथ में कई सारी सुविधाओं को पूरा किया। ना सिर्फ इस बार बूथ को डेकोरेशन को किया बल्कि बूथ पर कई दिव्यांग को भी वोट पर आते हुए देखा गया। हर कोई प्रत्याशी वोटर्स को रिझाने के लिए हर संभव कोशिश करता नजर आया। इसके लिए एक दिन पहले ही तैयारियां कर ली गई थी।
कार्यकर्ताओं के पास थी शराब की पर्चियां
पाली शहर में शराब वितरण की सूचना भी मिली। एक प्रत्याशी ने तो कार्यकर्ताओं से शराब के बारें में बात भी की। उसने दो पर्चियां टीम को थमा दी। इन पर्चियों पर शराब के पैक व उनकी संख्या लिखी हुई थी और कहा गया था कि जब समय मिले कार्यालय के पीछे से ले लेना। इस बात का जब पता लोगों को लगा तो भनक लगते ही वो भांग गए।
कई चीजों को लेकर रिझाने की कोशिश
गुरूवार शाम को कुछ युवा गले में दुपटृटे डाले गली मोहल्लों में लोगों से सम्पर्क साध रहे थे। इसी के साथ किसी जगह गुड़ देने की बात कहकर रिझाया तो किसी जगह पैटोल डलवाने की बात की।