Homeमुख्य समाचारराजनीतिमोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट भाषण शुरू, वित्तमंत्री...

मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट भाषण शुरू, वित्तमंत्री ने कहा- ‘देश की जनता भविष्य की तरफ देख रही हैं’

- Advertisement -spot_img

चौक टीम,जयपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कल यानि 31 जनवरी को अपना अभिभाषण दिया. जिसके बाद आज नई संसद में मोदी सरकार की ओर से बजट पेश किया जा रहा है. बुधवार को सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट होगा. उम्मीद है कि इसमें युवा, महिला, किसान के लिए अहम घोषणाएं हो सकती है.

पीएम के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. निर्मला ने कहा कि देश की जनता भविष्य की तरफ देख रहे हैं. वे आशान्वित हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं. जनता के हित में काम शुरू किए हैं. जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है. जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना. हमने व्यापक विकास की बात की. सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े.

बजट में इन बातों को लेकर उम्मीद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है. पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा. जानकारों का कहना है कि चूंकि कुछ महीने में आम चुनाव होने हैं. कृषि क्षेत्र में हालात कमजोर हैं. जिसे देखते हुए कुछ बड़े कदम उठाए जा सकते हैं. इसमें मनरेगा की राशि आवंटन बढ़ाना भी शामिल है. पीएम किसान सम्मान निधि भी 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए की जा सकती है. स्टैंटर्ड डिडक्शन भी एक लाख रुपए तक हो सकता है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here