Homeक्राइमपुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे...

पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। जिले की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। चौमूं थाना और डीएसटी पश्चिम की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की, जिसमें आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, 11 एटीएम कार्ड, दो चेक बुक और एक बैंक पासबुक बरामद की गई है।

फेसबुक के जरिए ठगी, लाखों रुपये हड़पे
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 11 मार्च 2025 को चौमूं थाने में एक साइबर ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। पीड़ित ने बताया कि चार महीने पहले उसका संपर्क फेसबुक पर सुरेश नामक व्यक्ति से हुआ था। आरोपी ने पीड़ित को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद, 23 फरवरी 2025 को आरोपी ने पैसों की मांग की, और पीड़ित ने 1.91 लाख रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की। बैंक खातों की छानबीन और तकनीकी जांच के बाद तीनों आरोपियों—धारा सिंह, सुरेश नालिया और रमेश चौधरी की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी पहले भी ऑनलाइन ठगी के मामलों में संलिप्त रहे हैं और संगठित साइबर अपराधी गिरोह का हिस्सा हैं।

पुलिस की अपील: सतर्क रहें
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क करने में सतर्कता बरतें और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। मामले की आगे की जांच जारी है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here