Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeUncategorizedकिरोड़ी लाल मीणा का धरना 9वें दिन भी जारी, समर्थन के साथ...

किरोड़ी लाल मीणा का धरना 9वें दिन भी जारी, समर्थन के साथ बढ़ता जा रहा कारवां

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना आज 9वें दिन भी आगरा रोड टनल पर जारी रहा. 24 जनवरी से लगातार डॉ. किरोड़ी लाल मीणा धरने पर डटे हुए हैं. किरोड़ी लाल मीणा के धरने को अब जहां समर्थन मिलता जा रहा है तो वहीं कारवां भी बढ़ता जा रहा है.

इन मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना

राजस्थान में हुए पेपर लीक के मामलों की CBI जांच, सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95 फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 9 दिनों से किरोड़ी लाल मीणा कड़ाके की सर्दी में धरने पर डटे हुए हैं. 

बीती रात बड़ी संख्या में फिर से पहुंचे युवा बेरोजगार

बीती रात धरना स्थल पर भारी पुलिस जाप्ते के आने से बीती रात ही राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से बेरोजगारों का धरना स्थल पर स्थल पर पहुंचना शुरू हुआ था जो आज दिन तक भी जारी रहा.

दर्जनों जनप्रतिनिधि आज पहुंचे धरना स्थल, दिया समर्थन

पिछले 9 दिनों से चले आ रहे धरने से किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी है. और आज 9वें दिन भी धरना स्थल पर दर्जनों प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला जारी रहा. आज धरना स्थल पर भरतपुर से लोकसभा सांसद रंजीता कोली, पूर्व सांसद कर्नल सोना राम, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, मुस्लिम नागौरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हाजी बाबू खां, विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र राज पुरोहित, पूर्व यूथ बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी, पूर्व IAS महेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य विजय मीना, भाजपा नेता आशा मीणा, भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा धरना स्थल पर पहुंचकर किरोड़ी लाल मीणा को समर्थन दिया.

 जब तक न्याय नहीं होता,तब तक आंदोलन रहेगा जारी- किरोड़ी लाल मीणा

सांसद डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा असफल परीक्षा आयोजन के खिलाफ चल रहे आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए सभी का मिल रहा समर्थन. मुस्लिम-नागौरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष हाजी बाबू खाँ और विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र राजपुरोहित के साथ सैंकड़ों लोगों ने धरना स्थल पर आकर समर्थन दिया है. जब तक प्रदेश के बच्चों के साथ न्याय नहीं हो जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.