शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान का जोरदार जवाब दिया है। डोटासरा ने मीणा के भाई जगमोहन को दौसा से टिकट मिलने पर तंज कसते हुए कहा था कि “भवानी जाग गई है।” इसके जवाब में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “हां, भवानी जाग गई है और मुस्लिम समाज हमारे भाई का समर्थन कर रहा है।”
मुस्लिम समाज से समर्थन का दावा
किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया कि मुस्लिम समाज उनके भाई को तन-मन-धन से वोट देने का आश्वासन दे रहा है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर गरीबों की सेवा करने के कारण समाज उनके प्रति विश्वास जता रहा है।
पेपर लीक मामले पर किरोड़ी लाल का बयान
पेपर लीक के मुद्दे पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एसओजी अपनी जांच पूरी कर रही है और जल्द ही सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आरपीएससी के दो सदस्य और 50 थानेदार जेल में हैं, और आने वाले समय में कोई भी दोषी नहीं बचेगा।
डोटासरा के तंज और मीणा का पलटवार
डोटासरा ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के बड़े नेता पेपर लीक माफियाओं से मिले हुए हैं। इसके जवाब में मीणा ने कहा कि कड़ी जोड़ने में समय लगता है, लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि तुसालराम पेपर लीक माफिया है और वह युवाओं का भविष्य खराब कर रहा है।