Homeमुख्य समाचारराजनीतिकिरोड़ी लाल मीणा का डोटासरा के "साढ़ू" बयान पर तीखा पलटवार, कहा-...

किरोड़ी लाल मीणा का डोटासरा के “साढ़ू” बयान पर तीखा पलटवार, कहा- गुर्जर को भी साढ़ू बना लो

बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के "साढ़ू" वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। जानें उन्होंने क्या कहा और सियासत में इसका क्या असर हो सकता है।

शरद पुरोहित,जयपुर। बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को गीजगढ़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के “साढ़ू” वाले बयान का जवाब देते हुए कहा, “अच्छी बात है कि डोटासरा ने साढ़ू बना लिया। हमें कोई दिक्कत नहीं है। गुर्जर को भी साढ़ू बना लो, और भी अच्छी बात हो जाएगी।”

डोटासरा ने क्यों दिया था “साढ़ू” वाला बयान?

रविवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किसान महासम्मेलन के दौरान डोटासरा ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा अब उनके साढ़ू बन गए हैं, क्योंकि दोनों ही वर्तमान राज्य सरकार को हटाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, “मैंने गोलमा देवी और सुनीता को बहन बना लिया, और इस सरकार को गिराने के मामले में मैं और किरोड़ी साढ़ू हो गए।”

“सर्कस बन गई है राजस्थान सरकार”

डोटासरा ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सर्कस बन गई है। “मुख्यमंत्री की बात मंत्री नहीं मानते, मंत्री की बात विधायक नहीं सुनते। पूरा प्रशासन दिल्ली में बैठे आलाकमान के इशारे पर चल रहा है। राज्य में माफियाओं का बोलबाला है, और किसानों एवं गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।”

सियासी हलचल

डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा के बीच इस बयानबाजी ने राजस्थान की सियासत को गरमा दिया है। दोनों नेताओं की यह सार्वजनिक नोकझोंक राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here