चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर हो रहे सनसनीखेज खुलासों के बाद इस भर्ती पर तलवार लटक गई है। भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एसओजी डीजी वीके सिंह से मुलाकात के बाद ऐसे संकेत दिए हैं। पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर पास होने के मामले में उन्होंने एसओजी अधिकारियों से बात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा- मेरे पास कई ऐसे दस्तावेज और सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में किन-किन लोगों ने पेपर लीक में सहयोग किया था।
किरोड़ी लाल मीणा ने किया ये दावा
दरअसल, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ऑफिस पहुंचे। उन्होंने पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर पास होने के मामले में उन्होंने एसओजी अधिकारियों से बात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘मैं परीक्षा में अनियमितताओं के बारे में जानकारी देने के लिए आज एसओजी गया। किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि इस पेपर लीक मामले में कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों की मिलीभगत है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए।’
इस मामले को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने जानकारी दी है कि- वीके सिंह ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की बात पर कहा है कि आप सरकार में हैं। आप अपने स्तर से ऊपर इस परीक्षा को रद्द करने की प्रयास करें। इस पर मैंने वीके सिंह से कहा है कि मैं सरकार में हूं तो इसलिए सरकार से परीक्षा को रद्द करने के लिए बात करूंगा।
पेपर लीक जयपुर के हसनपुरा स्थित एक सेंटर से हुआ
वहीं एसओजी डीजी वीके सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि इस मामले में अभी तक एक सेंटर सुपरिटेंडेंट की गिरफ्तारी हुई है। पेपर लीक जयपुर के हसनपुरा स्थित एक सेंटर से हुआ था, आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए लिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि आज शाम 6 बजे के आसपास सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम 4 मार्च को सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंची। टीम ने वहां ट्रेनिंग ले रहे 12 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को पकड़ा था। साथ ही एक एसआई को किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर तो एक-एक को भीनमाल और गुढ़ामलानी से हिरासत में लिया था। 15 एसआई को टीमें जयपुर एसओजी मुख्यालय में लेकर आई थी। दरअसल, एसओजी को 29 फरवरी को गिरफ्तार JEN भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई (41) से हुई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी। उसी के आधार पर SOG ने ये कार्रवाई की थी। जगदीश ने एसआई भर्ती 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे।