जयपुर 14 सितम्बर। बाड़मेर जिले की थाना शिव पुलिस ने नाबालिग अपहर्ता एवं कथित आरोपी के अजमेर के पीसांगन में होने की सूचना पर शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई कर दोनों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
गांव नेगरङा, शिव निवासी पदमाराम पुत्र देवाराम गवारिया ने 21 अगस्त,2019 को एक रिपोर्ट पेश की कि 11 अगस्त की रात्री भाडखा निवासी दिनेश पुत्र शंकराराम गवारिया व अन्य जबरदस्ती मेरी 15-16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को रात्री में गाङी में डालकर अपहरण कर ले गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री शिवराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक बाङमेर श्री खींवसिंह भाटी व वृताधिकारी श्री विजयसिंह चारण के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी शिव श्री सुरेन्द्रकुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
श्री मीना ने बताया कि आसूचनाओं व सीडीआर के आधार टीम को अपहरता के पीसांगन जिला अजमेर में होने की सूचना मिली जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को पिसांगन से भगवैया व कथित आरोपी दिनेशकुमार पुत्र शंकराराम गवारिया को दस्तयाब किया गया। अपहरता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां से उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं।
पति व बच्चों के साथ बाइक पर जा रही महिला को रुकवाकर लज्जा भंग करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बालोतरा थाना पुलिस ने मोटर साईकिल पर अपने बच्चो व पति के साथ जा रही महिला व उसके पति के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने के मामले में तीन आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज मीना ने बताया कि गांधीपुरा बालोतरा निवासी पीड़िता ने शुक्रवार को थाना बालोतरा पर रिपोर्ट पेश कि की मैं अपने पति व बच्चों सहित बालोतरा से बिठूजा मोटर साईकिल से जा रही थी। रास्ते में समदडी रोड वॉटर पर नशे की हालत में खड़े दीपक जाट,हरिश जाट, सुनील जाट व तिलोक नाई ने हमे रूकवाकर मेरे पति से स्मेक पीने हेतु पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने धक्का मुक्की कर बच्चों सहित गाडी से नीचे गिराकर मेरे पति के साथ बुरी तरह से मारपीट की । मैं बीच में छुडाने गई तो छीना झपटी कर गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र तोड़ने की कोशिश की व मेरा ओढना खींच कर नीचे गिरा दिया व बालों से पकड कर धक्का मुक्की कर लज्जा भंग की। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे ललित पुत्र सांवलराम माली व जनक पुत्र मांगीलाल माली वगैरा ने बीच बचाव कर हमें बड़ी मुश्किल से छुडाया।
घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक श्री मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी बालोतरा श्री निरंजन प्रतापसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
श्री मीना ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तकनीकी सहायता एवं मुखबीरान के सहयोग से प्रकरण में नामजद दीपक पुत्र मंगलाराम जाट निवासी समदड़ी रोड़, बालोतरा, हरिश पुत्र मंगलाराम जाट निवासी समदड़ी रोड़, बालोतरा व
तिलोक पुत्र रामेश्वरलाल नाई निवासी गांधीपुरा, बालोतरा को गिरफ्तार किया गया।