चौक टीम, जयपुर। दिल्ली स्थित मुख्यालय में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई है. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हो थी. इस बैठक के बाद कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बड़ा एलान किया है. उन्होने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी है कि, सितंबर के पहले हफ्ते तक राजस्थान में प्रत्याशियों का सूची जारी कर देंगे.
कांग्रेस मुख्यालय में प्रभारी रंधावा के साथ प्रेसवार्ता के दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान के सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं और आगामी चुनावों में कांग्रेस एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं गहलोत-पायलट के विवाद को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं.