जयपुर। लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला राजस्थान में युवाओं को रोज़गार देने की दिशा में एक बड़ा क़दम उठाने जा रहे हैं। स्पीकर ओम बिड़ला की पहल पर कल से बूँदी में कौशल महोत्सव रोज़गार मेले का आयोजन होगा।
80 से अधिक कंपनियां आयेंगी महोत्सव में
कौशल महोत्सव में 80 से अधिक कंपनियां आयेंगी। इससे युवाओं के लिए 10 हजार से अधिक नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। कुंभा स्टेडियम में सुबह 10 बजे से होने वाले इस आयोजन में युवा मौके पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
आयोजन में कौशल विकास योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राजस्थान में जयपुर और जोधपुर में जॉब फेयर का आयोजन करवा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी ज़िलों में इस तरह के आयोजन की मंशा जतायी थी मुख्यमंत्री ने कहा था कि रोज़गार सरकार की पहली प्राथमिकता है। आने वाला बजट युवाओं पर फ़ोकस करते हुए पेश किया जाएगा।