कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में आज से तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव कस्तूरी का आगाज हुआ. 10 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष व विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने शिरकत की. उद्घाटन कार्यक्रम में कानोड़िया गर्ल्स कॉलेज ट्रस्ट के सचिव विमल कुमार भाटिया, निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल एवं छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षिता राजावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर ’कस्तूरी-2023’ का शुभारम्भ किया.
सफलता के लिए निरंतर प्रयास करने की जरुरत- कृष्णा पूनिया
डॉ कृष्णा पूनिया ने अपने संबोधन में जीवन में आने वाली चुनौतियों को महत्वपूर्ण बताते हुए सफलता के लिए निरंतर प्रयत्न करने पर ज़ोर दिया. हार को भी सकारात्मक रूप में स्वीकार करने एवं आत्महत्या जैसे कदम न उठाने का संदेश दिया. कृष्णा पूनिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया,
उलझनों में अर्थ है, टूटना कब व्यर्थ है विषय पर हुआ आज आयोजन
कस्तूरी 2023 के पहले दिन 10 जनवरी को ’उलझनों में अर्थ है, टूटना कब व्यर्थ है’ विषय पर आयोजित अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय के केशव नारायण व कानोड़िया कॉलेज की अनुष्का जैन द्वितीय स्थान पर रहे. ’खबर- मीडिया हंट’ प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय फाइव ईयर लॉ कॉलेज की हर्षिता ठोलिया प्रथम एवं राजस्थान स्कूल ऑफ लॉ फॉर वुमेन की दानिया रौशन सैयद द्वितीय स्थान पर रहे. रंगोली प्रतियोगिता में अंजली बैरवा प्रथम एवं तमन्ना यादव द्वितीय स्थान पर रही एवं मांडना में कशिश सिंह प्रथम एवं कोमल महावर द्वितीय स्थान पर रही. मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा शर्मा प्रथम एवं रागिनी सैन द्वितीय स्थान पर रही. अन्तरमहाविद्यालय ’ओपन माइक- परवाज़’ प्रतियोगिता में कानोड़िया कॉलेज की मुद्रिका जैन प्रथम एवं सैंट विल्फ्रेड कॉलेज के अंकुश सिंह द्वितीय स्थान पर रहे. ’थिरक’ युगल नृत्य प्रतियोगिता में शोभना सिंह राठौड और चेतना चौहान की जोडी प्रथम स्थान एवं आध्या श्रीवास्तव एवं प्रियांशी गौतम की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही.