चौक टीम, जयपुर। आज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) का होटल क्लार्क्स आमेर में उद्घाटन हो गया है। उद्घाटन सत्र में बोलते हुए दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) पर्यटन का पर्याय बन गया है और मैं 2006 में इसकी शुरुआत के बाद से इसका हिस्सा बनकर प्रसन्न महसूस कर रही हूं। आयोजकों ने जेएलएफ के साथ जयपुर को विश्वभर में पहचान दिलाई है। पर्यटन की दृष्टि से लिटरेचर फेस्टिवल का योगदान,जयपुर शहर में पर्यटन विभाग द्वारा पूरे वर्ष में किये गये योगदान से भी अधिक है।
दीया कुमारी ने आगे कहा कि यह फेस्टिवल न केवल अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा देता है बल्कि भारत में साहित्यिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन प्रदान करता है। उन्होंने कहा, विश्व भर से पर्यटक अब इस फेस्टिवल के अनुरूप ही अपनी यात्राएं आयोजित करते हैं ताकि वे इस उत्सव का हिस्सा बन सके। यह वैश्विक स्तर पर साहित्यिक समुदाय के साथ जुड़ते हुए जयपुर के जीवंत सांस्कृतिक परिदृश्य का आनंद प्रदान करने के लिए एक उपयुक्त मंच है।
इस अवसर पर सह-संस्थापक, संजॉय के रॉय; फेस्टिवल के को-डायरेक्टर नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल; एमडी, क्लार्क्स ग्रुप ऑफ होटल्स, अपूर्व कुमार; सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुलन और एमडी और सीईओ एयू बैंक, संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
दीया कुमारी ने आगे कहा कि जेएलएफ की परिभाषित विशेषताओं में से एक विविध प्रकार की आवाजों और दृष्टिकोणों को प्रदर्शित करने की प्रतिबद्धता है। यह फेस्टिवल भारत और विश्व भर से प्रशंसित लेखकों, कवियों, विचारकों और सांस्कृतिक आइकन्स को एक साथ लाता है। शैलियों, भाषाओं और संस्कृतियों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हुए प्रोग्रामिंग की समावेशिता ने वैश्विक दर्शकों के लिए त्योहार की अपील को व्यापक बना दिया है।
बता दें आज से शुरू हुआ जयपुर लिट फेस्ट 5 फरवरी को खत्म होगा। फेस्टिवल में पुस्तक प्रेमी और युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।