चौक टीम, जयपुर। भिवाड़ी के सेंटल मार्केट स्थित ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग के मामले में घायल शोरूम मालिक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, उनके भाई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्री ने बताया कि सूचना मिली कि क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट स्थित ज्वेलर्स के शोरूम में कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है। सूचना पर पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई।
शोरूम मालिक की उपचार के दौरान मौत
दरअसल, फायरिंग के मामले में घायल शोरूम मालिक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गोली लगने से शोरूम मालिक के दो भाई घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। वारदात खैरथल-तिजारा में शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में हुई है। मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ज्वेलर और बदमाश आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
विरोध में व्यापारी शनिवार सुबह धरने पर बैठ गए
वहीं, घटना के विरोध में व्यापारी शनिवार सुबह धरने पर बैठ गए। पुलिस के आला अधिकारी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और समझाइश की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष है, वो बीच सड़क पर ही धरना दे रहे हैं। व्यापारियों से मिलने के लिए तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ पहुंचे हैं, लेकिन व्यापारियों ने धरने पर उठने से मना कर दिया है।
ये है फायरिंग का पूरा मामला
भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट स्थित ज्वेलर्स के शोरूम में शुक्रवार रात एक कार में आए पांच बदमाशों ने घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों के हाथों में लाठी और पिस्टल थी। बदमाश शोरूम में रखी ज्वेलरी बैग में भरने लगे, इसी दौरान शोरूम का गार्ड व अन्य लोग भी वहां पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश ज्वेलरी लेकर भागने लगे और पिस्टल से फायरिंग कर दी।
घटना में शोरूम मालिक जयसिंह को गोली लग गई और वे शोरूम के बाहर लहूलुहान हालत में गिर पड़े। वहीं, उनके भाई मधुसूदन और गार्ड सुजान को भी गोली लगी, जिससे वे भी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान शोरूम मालिक जयसिंह की मौत हो गई। मधुसूदन और गार्ड अजान की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।