चौक टीम, जयपुर। आभूषण और आभूषणों पर कारीगरी के लिए मशहूर राजस्थान अब देश दुनिया में एक अलग पहचान बना रहा है। ऐसे में जयपुर के लोगों के लिए ज्वैलरी से जुड़ा एक खास महोत्सव होने जा रहा है जिसका इंतजार सभी को है।
शकुन ग्रुप द्वारा रॉयल ज्वैलरी शो का आयोजन
दरअसल, राजधानी जयपुर में प्रतिष्ठित शकुन ग्रुप द्वारा रॉयल ज्वैलरी शो के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय शो 23 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक बीएम बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें आभूषणों के चाहने वालों के लिए कई रोचक चीज़ें होगी। देश विदेश से इस भव्य शो को देखने वाले लोग सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक इसका लुत्फ उठा पाएंगे।
चार श्रेणी के आभूषणों की होगी प्रदर्शनी
रॉयल ज्वैलरी शो का यह दूसरा संस्करण इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि इस बार चार श्रेणी के आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें डायमंड, कुंदन मीणा, पोलकी और गोल्ड ज्वैलरी शामिल है। शो में एंट्री फीस की बात करें तो 150 रुपए में रजिस्ट्रेशन करवाकर आप इस शो का हिस्सा बन सकते है।
एक छत के नीचे आएंगे राजस्थान के प्रतिष्ठित ज्वैलरी संस्थान
इस रॉयल ज्वैलरी शो की एक खास बात यह भी है कि इस अवसर पर राजस्थान के कई प्रतिष्ठित ज्वैलरी संस्थान एक छत के नीचे आने वाले है। गौरतलब है की इस आयोजन में जेकेजे ज्वेलर्स, एमबीजे ज्वेलर्स, विनायका ज्वेलर्स समेत कई प्रतिष्ठित ज्वैलरी संस्थान इस शो का हिस्सा बनने वाले है।