नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस का परिणाम जारी कर दिया है. देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस 2023 के पहले चरण जनवरी सत्र के लिए पेपर 1 का परिणाम घोषित किया गया है. एनटीए जेईई मेन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है. छात्र इन दोनों ही वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं. जेईई मेन 2023 के पहले चरण में बड़ी संख्या में छात्रों ने टॉप किया है.
7 दिनों तक आयोजित हुई थी परीक्षा
एनटीए की ओर से जेईई मेन 2023 की परीक्षा का आयोजन 7 दिनों तक किया गया था. जिसमें 24 व 25 जनवरी, 28 से 31 जनवरी और 1 फरवरी को परीक्षा का आयोजन हुआ था. जनवरी सत्र के लिए परीक्षा के लिए 9 लाख 6 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा में 6 लाख छात्र और 2.6 लाख छात्राओं ने आवेदन किया था. 7 दिनों तक आयोजित हुई जनवरी सत्र की परीक्षा में 95.79 फीसदी उपस्थिति रही थी.
जयपुर के छात्रों ने किया कमाल
एलन क्लासरूम की अगर बात की जाए तो एलन के 6 छात्रों ने ओवरऑल 100 पर्सेंटाइल हासिल की है. एलन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीआर चौधरी ने बताया कि एलन क्लासरूम स्टूडेंट कार्तिक शारदा ने 99.9920 पर्सेंटाइल स्कोर कर सिटी टॉप किया है. वहीं एलन के ही दर्श जैन ने 99.9856 पर्सेंटाइल हासिल कर सिटी में दूसरी रैंक हासिल की है. दिव्यांश गुप्ता ने 99.9823 पर्सेंटाइल हासिल की है. एलन जयपुर के 5 छात्रों ने फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल, 1 छात्र ने केमेस्ट्री में 100 पर्सेंटाइल और 1 छात्र ने मैथ्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है.
एलन क्लासरूम के 6 छात्रों की 100 पर्सेंटाइल
संस्था के चेयरमैन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणाम में एलन के 6 क्लासरूम विद्यार्थियों ने ओवरऑल 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इसमें कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे और कृष गुप्ता शामिल है.