Homeशिक्षाजेईई मेन परीक्षा शुरू, अगर छूट गई आपकी परीक्षा को फिर से...

जेईई मेन परीक्षा शुरू, अगर छूट गई आपकी परीक्षा को फिर से मिलेगा मौका

- Advertisement -spot_img

जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. 7 दिनों तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी, 25 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित होंगी. परीक्षा में 9 लाख 12 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. तो वहीं परीक्षा के लिए कुल 308 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. जिसमें से भारत 290 परीक्षा शहरों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है तो वहीं विदेश के 18 परीक्षा शहरों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है. लेकिन परीक्षा शुरू होने के साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों को एक बड़ी राहत दी है. 

परीक्षा छूटने पर दोबारा मिलेगा मौका

जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा शुरू हो चुकी है. और परीक्षार्थी तय समय पर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. लेकिन अगर किसी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा देने नहीं पहुंचे रहे हैं या किसी दूसरे कारण से परीक्षा छूट गई है तो ऐसे परीक्षार्थियों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऐसे विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत दी है जिसके तहत एनटीए की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के तहत परीक्षा से वंचित रहे छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका मिल सकेगा.

28 जनवरी और 1 फरवरी को फिर से मिलेगा मौका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) की ओर से जारी नोटिस के तहत अगर किसी परीक्षार्थी की परीक्षा छूट जाती है तो उनको दोबारा मौका दिया जाएगा, जो छात्र परीक्षा देने के लिए योग्य पाए जाएंगे उनको 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा. वहीं दूसरी ओर एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा गया है कि जिन छात्रों ने जेईई मेन 2023 की परीक्षा के लिए एक से अधिक फॉर्म भरे थे और उन छात्रों का एप्लीकेशन होल्ड पर कर दिया गया था. ऐसे छात्रों की स्क्रूटनी की जा रही है. इस संबंध में अधिक जानकारी छात्रों को रजिस्टर्ड मेल आईडी पर शेयर की जाएगी.

इन छात्रों को फिर से मिल सकेगा मौका

जिन विद्यार्थियों की जेईई मेन 2023 की परीक्षा किसी कारण से छूट गई है. उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका तब ही मिलेगा जब वो अपनी आइडेंटिटी साबित कर पाएंगे. आइडेंटिटी साबित करने के लिए इन छात्रों को अपना एक क्लेरिफिकेशन एनटीए को भेजना होगा. इसके बाद 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच इन छात्रों की परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी.

अप्रैल में होगी दूसरे सेशन की परीक्षा

जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा जहां 7 दिनों तक 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हो रही है. तो वहीं जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. दूसरे सेशन की परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया जाएगा. एनटीए की ओर से दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here