सीए के परिणाम में जयपुर के सक्षम की तीसरी रैंक, टॉप-50 में जयपुर के 8 छात्र

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम में एक बार फिर से राजस्थान के छात्रों ने अपना परचम लहराया है. सीए इंटर में जयपुर के सक्षम जैन ने एआईआर तीसरी रैंक हासिल की है.  सक्षम जै ने परिणाम में 800 में से 672 अंक हासिल किए. 

1 लाख 30 हजार 66 विद्यार्थियों में से 26 हजार 22 विद्यार्थी हुए पास

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सीए परीक्षा में कुल 1 लाख 30 हजार 66 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 26 हजार 22 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सीए परीक्षा फाइनल परिणाम में ग्रुप ए में 65 हजार 291 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे. इनमें से 13 हजार 969 को पास घोषित किया गया है. तो वहीं ग्रुप बी की परीक्षा में 64 हजार 775 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 12 हजार 53 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. दोनों ग्रुप की परीक्षा में कुल 11.09 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं.

दिल्ली के हर्ष चौधरी और करनाल की दीक्षा गोयल ने किया टॉप

दिल्ली के हर्ष चौधरी ने सीए फाइनल परीक्षा में 800 में से 618 अंक हासिल कर टॉप किया है तो वहीं करनाल की दीक्षा गोयल ने सीए इंटर के परिणाम में 800 में से 693 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल की है. वहीं सीए इंटर के परिणाम में मुम्बई की तूलिका ने 800 में से 677 अंक हासिल कर दूसरी रैंक हासिल की.

टॉप-50 में जयपुर के 8 छात्रों ने बनाई जगह

परिणाम में जयपुर के छात्रों का जलवा देखने को मिला, सक्षम ने दूसरी रैंक हासिल की तो वहीं वैभव माहेश्वरी ने 10वीं रैंक, मिताली खंडेलवाल ने 18वीं रैंक, योगेश लखोटिया ने 20वीं रैंक, खुशहाल खंडेलवाल ने 23वीं रैंक, निहारिका जैन ने 25वीं रैंक, प्रशांत गोयल ने 28वीं रैंक, और श्रेयांश जैन ने 37वीं रैेंक हासिल की.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.