Homeभारतराजस्थानजयपुर बनेगा पुलिस जांच एजेंसियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का मेजबान

जयपुर बनेगा पुलिस जांच एजेंसियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का मेजबान

जयपुर में देशभर की पुलिस जांच एजेंसियों के प्रमुखों का जमावड़ा है। अवसर तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय इसका उद्घाटन करेंगे। 5 जनवरी से पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की मेजबानी में पुलिस जांच एजेंसियों के प्रमुखों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय लेंगे भाग

केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के निदेशक डॉ अमनदीप कपूर ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान के प्रमुख मुद्दों पर जोर देना है। इसमें नवीनतम कानूनों, निर्णय, जांच और अभियोजन पर उनके अपराधिक कानून में विभिन्न संशोधनों, फॉरेंसिक विज्ञान में नवीनतम तकनीक को अपनाने और विभिन्न नवीनतम तकनीकों को साझा करना है।

आतंकवाद को रोकना प्रमुख मुद्दा

डॉ अमनदीप कपूर ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा। जिनमें जांच में प्रौद्योगिकी के उपयोग, विभिन्न जांच एजेंसियों के बीच समन्वय, आतंकवाद से संबंधित वित्तीय सहायता की जांच प्रमुख मुद्दे रहेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र समापन सत्र में मौजूद रहेंगे।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here