Homeमुख्य समाचारराजनीतिमोनू मानेसर को लेकर भिड़े राजस्थान और हरियाणा…CM गहलोत ने किया पलटवार,...

मोनू मानेसर को लेकर भिड़े राजस्थान और हरियाणा…CM गहलोत ने किया पलटवार, बोले- ‘खट्टर हिंसा को रोकने में नाकाम रहे’

सीएम अशोक गहलोत ने कहा हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में खट्टर नाकाम रहे है. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था। हालांकि वह हिंसा के वक्त मौके पर मौजूद नहीं था। उसने हिंदुओं की ओर से निकाने जाने वाली शोभायात्रा में लोगों से अधिक से अधिक पहुंचने की अपील जरूर की थी। जिसके बाद अब मोनू मानेसर को लेकर दो राज्यों के बीच बहस छिड़ी हुई है। हालांकि एक तरफ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार मोनू मानेसर पर कार्रवाई करें। हम राजस्थान पुलिस की हर संभव मदद करेंगे।

दूसरी ओर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)का कहना है, कि हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में खट्टर नाकाम रहे है. इसी वजह से वो लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. दरअसल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गहलोत सरकार की तरफ कल यानि 2 अगस्त को गुगली फेंकते हुए कहा था कि गहलोत सरकार मोनू मानेसर पर कार्रवाई करे. जिसके जवाब में सीएम गहलोत ने सीएम खट्टर पर पलटवार किया.

Also Read- ‘राजस्थान में अशांति फैलाने पर सख्ती से निपटा जाएगा’, CM Ashok Gehlot ने व्यक्त की चिंता

सीएम गहलोत ने खट्टर का दिया जवाब

सीएम गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट किया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे. परन्तु जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया. इतना ही नही राजस्थान पुलिस पर FIR तक दर्ज कर ली. जो आरोपी फरार हैं, उन्हें तलाशने में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही. खट्टर हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहे. और अब सिर्फ लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं जो उचित नहीं है.

Also Read- ‘राजस्थान में अशांति फैलाने पर सख्ती से निपटा जाएगा’, CM Ashok Gehlot ने व्यक्त की चिंता

सीएम खट्टर ने गहलोत पर लगाए थे आरोप

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे. परन्तु जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई, तो हरियाणा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया. बल्कि राजस्थान पुलिस पर FIR तक दर्ज कर ली. जो आरोपी फरार हैं, उन्हें तलाशने में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही. खट्टर हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहे और अब सिर्फ लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं जो उचित नहीं है.

Also Read- नूंह हिंसा के बाद अलवर-भरतपुर में अलर्ट! अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

सीएम ने पूर्व में व्यक्त की थी चिंता

इससे पहले सीएम गहलोत ने चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि मणिपुर के बाद अब हरियाणा में हो रही हिंसा पूरे देश के लिए चिंताजनक है. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. पुलिस-प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई कर हिंसा रोककर शांति बहाली करनी चाहिए. पड़ोसी राज्य होने के कारण हमारा चिंतित होना स्वभाविक है. हमारे सीमावर्ती जिलों में राजस्थान के पुलिस-प्रशासन चौकस है एवं यहां पूर्णत: शांति है. प्रदेश में अशांति फैलाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा.

Also Read- मेवात इलाके में तनाव के बाद भरतपुर जिले में अलर्ट मोड़ पर पुलिस प्रशासन, 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं की बंद

Also See Video:

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here