जयपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां दो सहेलियां प्यार में पड़ गईं और जीवनसाथी बनने का फैसला किया। इस बारे में जब घर वालो को पता चला तो उनके तो होश ही उड़ गये। इस रिश्ते को निभाने के लिए एक लड़की ने जेंडर चेंज करवाया और दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली।
कोचिंग में शुरू हुआ प्यार
2017 में भरतपुर की एक लड़की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए जयपुर आई। सांगानेर में किराए के मकान में रहते हुए वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रही थी। पड़ोस में रहने वाली एक लड़की उसकी सहेली बन गई। यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरे प्यार में बदल गई।
कोरोना ने बनाया अलग, लेकिन प्यार रहा कायम
कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में दोनों अलग हो गईं, लेकिन 2021 में दोबारा मिलने के बाद उनका प्यार और मजबूत हो गया। दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाईं और शादी का फैसला किया।
जेंडर चेंज: सविता बनीं ललित
दोनों ने तय किया कि उन्हें सामाजिक और कानूनी रूप से पति-पत्नी बनना है। इसके लिए भरतपुर निवासी लड़की ने जेंडर चेंज करवाने का फैसला किया। डॉक्टर जीजा की सलाह पर उसने इंदौर में तीन सर्जरी करवाईं। इस प्रक्रिया में एक साल और 15 लाख रुपये लगे। सविता ने अपने दस्तावेज भी बदलवा लिए और “ललित” बन गई।
आर्य समाज में शादी और नई शुरुआत
नवंबर 2024 में दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों मथुरा में रहने लगे। ललित ने अपने जीजा के मेडिकल कॉलेज में सुपरवाइजर की नौकरी शुरू कर दी।
पुलिस के सामने खुली पूरी कहानी
ललित के साथ रहने वाली लड़की के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब मथुरा में उन्हें ढूंढ निकाला, तो दोनों ने अपनी शादी की कानूनी वैधता साबित की। पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए और पाया कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर चुके हैं।