चौक टीम, जयपुर। राजधानी जयपुर में पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है। साहित्य के इस उत्सव में देश ही नहीं विदेश के भी कई वक्ता अपनी राय रखने आ रहे हैं। वहीं देश-विदेश से लोग इसका लुफ्त लेने भी आ रहे हैं। अभी तक इस उत्सव में लाखों की संख्या में किताब प्रेमी और साहित्य प्रेमी शामिल हो चुके हैं। वहीं कल 3 फरवरी को भी लाखों की तादाद में लोग शामिल होने वाले हैं।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल- 3 फरवरी के कार्यक्रम
सुबह 9.00 बजे से 9.40 बजे तक (फ्रंट लॉन)
मॉर्निंग म्यूजिक- द ट्रीओ वन वल्र्ड
स्विट्जरलैंड दूतावास की प्रस्तुति/ब्लूवन इंक की प्रस्तुति
सुबह 10.00 बजे से 10.50 बजे तक (फ्रंट लॉन)
ओपेन हाइमरः द अमेरिकन प्रोमेथियस
जोनाथन फ्रीडलैंड के साथ काई बर्ड की बातचीत
राजस्थान पत्रिका की प्रस्तुति
काई बर्ड, जोनाथन फ्रीडलैंड
सुबह 10.00 बजे से 10.50 बजे तक (चारबाग)
द पावर ऑफ मिथ
सत्यार्थ नायक के साथ आनंद नीलकांतन की बातचीत
द वीक की प्रस्तुति
आनंद नीलकांतन, सत्यार्थ नायक
सुबह 10.00 बजे से 10.50 बजे तक (मुगल टेंट)
द पेल ब्लू डॉटः द चेरिषिंग ऑर प्लेनेट
मुकेश बंसल, अमिताभ कांत और नीलकंठ मिश्रा के साथ विष्णु सोम की बातचीत
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज की प्रस्तुति
मुकेश बंसल, विष्णु सोम, अमिताभ कांत, नीलकंठ मिश्रा
सुबह 10.00 बजे से 10.50 बजे तक (दरबार हॉल)
राजा रवि वर्माः द शेपिंग ऑफ एन आर्टिस्ट
असद लालजी के साथ गणेश वी. शिवस्वामी की बातचीत
एबीपी लाइव की प्रस्तुति
गणेश वी. शिवस्वामी, असद लालजी
सुबह 10.00 बजे से 10.50 बजे तक (बैठक)
आदिवाणी – रिदम एंड रूट्स
बद्री नारायण द्वारा वसामल्ली. के और शांता नाइक का परिचय कराया जाएगा
अमर उजाला की प्रस्तुति
बद्री नारायण, वसामल्ली. के
सुबह 10.00 बजे से 10.50 बजे तक (जयपुर बुकमार्क)
द ऐल्कमी ऑफ बुकसेलिंग
आकाश गुप्ता, अजय जैन, अदिति माहेश्वरी-गोयल, पुलकित तिवारी, विशाल पिंजानी, प्रिया कपूर के साथ राहुल दीक्षित की बातचीत
सुबह 11.00 बजे से 11.50 बजे तक (फ्रंट लॉन)
कन्वर्षेसन विद एन एम्परर
एरिक चैपड़ा के साथ चारु निवेदिता और नंदिनी कृष्णन की बातचीत
चारु निवेदिता, नंदिनी कृष्णन, एरिक चैपड़ा
सुबह 11.00 बजे से 11.50 बजे तक (चारबाग)
हाउ द वल्र्ड मेड द वेस्ट
मैरी बियर्ड के साथ जोसेफिन क्विन और पीटर फ्रैंकोपैन की बातचीत
जोसेफिन क्विन, मैरी बियर्ड, पीटर फ्रैंकोपन
सुबह 11.00 बजे से 11.50 बजे तक (मुगल टेंट)
मॉडर्न लव
मारिया गोरेट्टी के साथ सीमा गोस्वामी, शिवानी सिब्बल और अनीश गावंडे की बातचीत
रेड एफएम की प्रस्तुति
सुबह 11.00 बजे से 11.50 बजे तक (दरबार हॉल)
बैन्ड, बन्र्ड एंड सेंसर्ड
नीलांजना एस. रॉय के साथ मृदुला गर्ग, कल्पना रैना, मर्व एम्रे और नवदीप सूरी की बातचीत
टीवी-9 की प्रस्तुति
कल्पना रैना, मर्व एम्रे, मृदुला गर्ग, नवदीप सूरी, नीलांजना एस. रॉय
सुबह 11.00 बजे से 11.50 बजे तक (बैठक)
कान्फ्लुएंसेजः इंडियन ओषन लिटरेचर
अनिता औजायेब, इब्राहिम वहीद और अभय के. की बातचीत
मलयाला मनोरमा की प्रस्तुति
अभय के., अनिता औजायेब, इब्राहिम वहीद
सुबह 11.00 बजे से 11.50 बजे तक (जयपुर बुकमार्क)
ग्रोइंड एंड हाउ? एजुकेषनल पब्लिषिंग इन इंडिया
अनंत पद्मनाभन के साथ अतिया जैदी, नीरज जैन की बातचीत
दोपहर 12.00 बजे से 12.50 बजे तक (फ्रंट लॉन)
जस्टिसः द वॉइस ऑफ वॉइसलैस
चीफ जस्टिस राघवेंद्र चैहान के साथ जस्टिस मदन बी. लोकुर, जस्टिस एस. मुरलीधर, सीतल कलंत्री और अपर्णा चंद्रा की बातचीत
द क्विंट की प्रस्तुति
मदन बी. लोकुर, एस. मुरलीधर, सीतल कलंत्री, अपर्णा चंद्रा, राघवेंद्र सिंह चैहान
दोपहर 12.00 बजे से 12.50 बजे तक (चारबाग)
पारो टन्र्स 40
हेमाली सोढ़ी के साथ नमिता गोखले की बातचीत
सकल मीडिया की प्रस्तुति
नमिता गोखले, हेमाली सोढ़ी
दोपहर 12.00 बजे से 12.50 बजे तक (मुगल टेंट)
क्लीन अर्थ, ग्रीन अर्थः हाईजीन, हैल्थ एंड द प्लेनेट
गार्गी रावत के साथ अमिताभ कांत, अमिता जोसेफ और परीक्षित सिंह की बातचीत
डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया की प्रस्तुति
अमिताभ कांत, अमिता वी. जोसेफ, परीक्षित सिंह, गार्गी रावत
दोपहर 12.00 बजे से 12.50 बजे तक (दरबार हॉल)
द नेम इन फ्लेमिंग, इयान फ्लेमिंग
निकोलस शेक्सपियर और मैथ्यू पार्कर की बातचीत
मैथ्यू पार्कर, निकोलस शेक्सपियर
दोपहर 12.00 बजे से 12.50 बजे तक (बैठक)
द एनैटमी आॅफ लव
वेइओ पोउ के साथ डायना इवांस और आइवी नगियो की बातचीत
डायना इवांस, आइवी नगियो, वेइओ पोउ
दोपहर 12.00 बजे से 12.50 बजे तक (जयपुर बुकमार्क)
ईअर टू द ग्राउंडः इवोल्विंग लिस्ट्स ऑफ इंडियन लैंग्वेज पब्लिषर्स
मीता कपूर के साथ परमिंदर सिंह शोंकी, गीता रामास्वामी, रवि डीसी, शैलेश भारतवासी, कन्नन सुंदरम और ईशा चटर्जी की बातचीत
दोपहर 1.00 बजे से 1.50 बजे तक (फ्रंट लॉन)
तीर्थंकरः इनसाइट्स इन्टू जैनिज्म
सत्यार्थ नायक देंगे देवदत्त पटनायक का परिचय
राजस्थान पत्रिका की प्रस्तुति
देवदत्त पटनायक, सत्यार्थ नायक
दोपहर 1.00 बजे से 1.50 बजे तक (चारबाग)
वी द पीपलः द सेंटर एंड द स्टेट्स
वर्गीस के. जॉर्ज के साथ नवीन चावला, मार्गरेट अल्वा और पिंकी आनंद की बातचीत
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की प्रस्तुति
नवीन चावला, मार्गरेट अल्वा, पिंकी आनंद, वर्गीस के. जॉर्ज
दोपहर 1.00 बजे से 1.50 बजे तक (मुगल टेंट)
फस्र्ट एडिषनः ‘इंडिया अनबॉक्स्ड‘ बाय सफीर आनंद
पापा सी जे के साथ सफीर आनंद की बातचीत, अमिताभ कांत द्वारा लॉन्च की जाएगी
अमिताभ कांत, सफीर आनंद, पापा सी जे
दोपहर 1.00 बजे से 1.50 बजे तक (दरबार हॉल)
फस्र्ट एडिषनः ‘इब्राहिम अल्काजीः होल्डिंग टाइम कैप्टिव‘ बाय अमल अल्लाना
रंजीत होसकोटे के साथ अमल अल्लाना की बातचीत
अमल अल्लाना, रंजीत होसकोटे
दोपहर 1.00 बजे से 1.50 बजे तक (बैठक)
फस्र्ट एडिषनः ‘मैनेजिंग ए मिलियन मिषंसः स्ट्रेटेजिक केपेसिटी बिल्डिंग फाॅर नाॅन गवर्नमेंटल आॅर्गेनाइजेषंस‘ बाय मैथ्यू चेरियन एंड मुथुसामी कुमारन
मैथ्यू चेरियन और मुथुसामी कुमारन की पुनीता रॉय के साथ बातचीत, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर द्वारा लॉन्च की जाएगी
मैथ्यू चेरियन, मुथुसामी कुमारन, पुनीता रॉय, मदन बी. लोकुर
दोपहर 2.00 बजे से 2.50 बजे तक (फ्रंट लॉन)
कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार
जूरीः नमिता गोखले, संजाॅय रॉय, सुकृता पॉल कुमार, रंजीत होसकोटे और सिद्धार्थ सेठिया
विजेता – अरुंधति सुब्रमण्यम
महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन की प्रस्तुति
नमिता गोखले, रंजीत होसकोटे, सुकृता पॉल कुमार, सिद्धार्थ सेठिया, संजाॅय के रॉय
दोपहर 2.00 बजे से 2.50 बजे तक (चारबाग)
द प्रॉमिस
अनीश गावंडे के साथ डेमन गलगुट की बातचीत
टीवी-9 की प्रस्तुति
अनीश गावंडे, डेमन गलगुट
दोपहर 2.00 बजे से 2.50 बजे तक (मुगल टेंट)
द थिएटर ऑफ वॉरः साउथ ईस्ट एषिया
विष्णु सोम के साथ मुकुंद पद्मनाभन और मम्होनलुमो किकोन की बातचीत
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की प्रस्तुति
मम्होनलुमो किकोन, मुकुंद पद्मनाभन, विष्णु सोम
दोपहर 2.00 बजे से 2.50 बजे तक (दरबार हॉल)
द पैलस्टाइन लेबोरेटरी
सुहासिनी हैदर के साथ एंटनी लोवेनस्टीन, नवतेज सरना, चाल्र्स ग्लास और काई बर्ड की बातचीत
एंटनी लोवेनस्टीन, चाल्र्स ग्लास, काई बर्ड, नवतेज सरना, सुहासिनी हैदर
दोपहर 2.00 बजे से 2.50 बजे तक (बैठक)
वन फाइन डेः ब्रिटिष एम्परर ऑन द ब्रिंक
डेविड वीवर्स के साथ मैथ्यू पार्कर की बातचीत
डेलीहंट की प्रस्तुति
डेविड वीवर्स, मैथ्यू पार्कर
दोपहर 2.00 बजे से 2.50 बजे तक (जयपुर बुकमार्क)
अंडरस्कोर- इष्यूज आॅफ टेक्सेषन इन पब्लिषिंग एंड द हेडेक नेम्ड पायरेसी
अदिति माहेष्वरी-गोयल के साथ नंदन झा, रवि डीसी, डहलिया सेन ओबेरॉय और युवराज मलिक की बातचीत
नेशनल बुक ट्रस्ट की प्रस्तुति
दोपहर 3.00 बजे से 3.50 बजे तक (फ्रंट लॉन)
एडेप्टेषंसः फ्रॉम पेपर टू स्क्रीन
चाल्र्स कोलियर के साथ बोनी गार्मस, काई बर्ड, बेन मैकिनटायर और निकोलस शेक्सपियर की बातचीत
बोनी गार्मस, काई बर्ड, बेन मैकिनटायर, निकोलस शेक्सपियर, चाल्र्स कोलियर
दोपहर 3.00 बजे से 3.50 बजे तक (चारबाग)
एडिटोरियली स्पीकिंग
मंदिरा नायर के साथ वीर सांघवी और मेरु गोखले की बातचीत
द प्रिंट की प्रस्तुति
मेरु गोखले, वीर सांघवी, मंदिरा नायर
दोपहर 3.00 बजे से 3.50 बजे तक (मुगल टेंट)
फासल फ्रीः एनर्जाइजिंग इंडिया
मृदुला रमेश के साथ सुमंत सिन्हा, मैल्कम टर्नबुल और अरुणाभा घोष की बातचीत
एबीपी लाइव की प्रस्तुति
सुमंत सिन्हा, मैल्कम टर्नबुल, अरुणाभा घोष, मृदुला रमेश
दोपहर 3.00 बजे से 3.50 बजे तक (दरबार हॉल)
चोल्स एट वाॅर
विलियम डेलरिम्पल के साथ कामिनी दंडपाणि और अनिरुद्ध कनिसेटी की बातचीत
द वीक की प्रस्तुति
अनिरुद्ध कनिसेटी, कामिनी दंडपाणि, विलियम डेलरिम्पल
दोपहर 3.00 बजे से 3.50 बजे तक (बैठक)
फिक्षन, फ्रेक्षन एंड द स्पेसेज इन बिटविन
अनिल अनेजा के साथ विवेक शानबाग और राज कमल झा की बातचीत
विवेक शानबाग, राज कमल झा, अनिल अनेजा
दोपहर 3.00 बजे से 3.50 बजे तक (जयपुर बुकमार्क)
ब्यूटी एंड द बुक
प्रिया कपूर के साथ सुनंदिनी बनर्जी, फिलिप वॉटसन, अहलावत गुंजन और स्वेन स्टॉर्कसन की बातचीत
रॉयल नॉर्वेजियन एम्बेसी की प्रस्तुति
शाम 4.00 बजे से 4.50 बजे तक (फ्रंट लॉन)
हार्ट ऑफ द मैटरः क्वाड एंड द न्यू इंडो-पैसेफिक विजन
सुहासिनी हैदर के साथ एरिक गार्सेटी, मैल्कम टर्नबुल, फिलिप ग्रीन, हिरोशी सुजुकी और श्याम सरन की बातचीत
बिजनेस स्टैंडर्ड की प्रस्तुति
एरिक गार्सेटी, मैल्कम टर्नबुल, श्याम सरन, सुहासिनी हैदर, फिलिप ग्रीन
शाम 4.00 बजे से 4.50 बजे तक (मुगल टेंट)
द सी इन द मिडलः द मैडिटरेनिअन वल्र्ड
संजॉय के. रॉय के साथ ब्रायन ए. कैटलोस और जोसेफिन क्विन की बातचीत
ब्रायन ए. कैटलोस, जोसेफिन क्विन, संजॉय के. रॉय
शाम 4.00 बजे से 4.50 बजे तक (दरबार हॉल)
द डॉग्स आॅफ वॉर
प्रवीण स्वामी के साथ अंजन सुंदरम, ओलेसा ख्रोमीचुक, एंटनी लोवेनस्टीन और शिवशंकर मेनन की बातचीत
हे फेस्टिवल और लविवबुकफोरम श्रृंखला
अंजन सुंदरम, एंटनी लोवेनस्टीन, ओलेसा खोमेचुक, शिवशंकर मेनन
शाम 4.00 बजे से 4.50 बजे तक (बैठक)
ट्रांसलेषनः एन इक्वल म्यूजिक
डेनियल हैन, डेजी रॉकवेल और अरुणव सिन्हा की बातचीत
जयपुर बुकमार्क
अरुणव सिन्हा, डेजी रॉकवेल, डैनियल हैन
शाम 4.00 बजे से 4.50 बजे तक (जयपुर बुकमार्क)
मिरर्स आॅफ द वल्र्ड
नवीन किशोर के साथ लुईस ब्राउनष्वेग, जान कास्र्टन, अल्वारो एंटरिया, वेरा माइकल्स्की-हॉफमैन और गैब्रिएला पेज-फोर्ट की बातचीत
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (फ्रंट लॉन)
फस्र्ट एडिषनः ‘द लाइटहाउस फैमिली‘ बाय फिरत सुनेल
मेरू गोखले के साथ फिरत सुनेल की से बातचीत
फिरत सुनेल, मेरु गोखले
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (मुगल टेंट)
फस्र्ट एडिषनः ‘बुक ऑफ गोल्डः द कंचन चित्र रामायण आॅफ बनारस
एमएपी की निदेशक कामिनी साहनी की फिलिप लुटगेंडोर्फ से बातचीत
कामिनी साहनी, फिलिप लुटगेंडोर्फ
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (दरबार हॉल)
फस्र्ट एडिषनः शिवानी सिब्बल द्वारा लिखित ‘सियासत‘, प्रभात रंजन द्वारा अनुवादित
परिचय अशोक माहेष्वरी द्वारा, उसके बाद प्रभात रंजन की मीता कपूर से बातचीत, सियासत से रीडिंग, शिवानी सिब्बल, मृदुला गर्ग, प्रभात रंजन, अशोक माहेष्वरी और मीता कपूर द्वारा लॉन्च की जाएगी
शिवानी सिब्बल, प्रभात रंजन, मीता कपूर, मृदुला गर्ग
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (बैठक)
फस्र्ट एडिषनः ‘स्टीप्ड एडवेंचर्स ऑफ ए टी एंटरप्रेन्योर‘ बाय ब्रुक एडी
असद लालजी के साथ ब्रुक एडी की बातचीत
असद लालजी, ब्रुक एडी
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (फ्रंट लॉन)
विलियम ब्लेक इन सॉंग एंड वड्र्स
प्रस्तुति में सुशीला रमन, सैम मिल्स और विलियम डेलरिम्पल
सुशीला रमन, सैम मिल्स, विलियम डेलरिम्पल
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (मुगल टेंट)
एआई फॉर गुड्सः द क्लाइमेट आॅफ चेंज
अनिरुद्ध सूरी के साथ मार्कस डु सौतोय और डेविड सैंडलो की बातचीत, शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों के उप परामर्शदाता विलियम ओ‘कॉनर द्वारा परिचय दिया जाएगा
अमेरिकी दूतावास, नई दिल्ली द्वारा समर्थित
डेविड सैंडलो, मार्कस डु सौतोय, अनिरुद्ध सूरी, विलियम ओ‘कॉनर
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (दरबार हॉल)
वर्ड, इमेज, टेक्स्ट
सोमनाथ बतब्याल के साथ सारनाथ बनर्जी, नैन्सी सिल्बरक्लीट और केली दोरजी की बातचीत
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज की प्रस्तुति
केली दोरजी, नैन्सी सिल्बरक्लीट, सारनाथ बनर्जी, सोमनाथ बतब्याल
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (बैठक)
पोएट्री मल्टीवर्स
मारिया गोरेट्टी, रेनू रॉय, इब्राहिम वहीद, मुकुल कुमार, सुकृता पॉल कुमार और भुचुंग डी. सोनम का परिचय अनीशा लालवानी द्वारा किया जाएगा
एबीपी लाइव की प्रस्तुति
अनीशा लालवानी, भुचुंग डी. सोनम, इब्राहिम वहीद, मारिया गोरेट्टी, मुकुल कुमार, रेनू रॉय
शाम 5.00 बजे से 5.30 बजे तक (जयपुर बुकमार्क)
क्वेस्टिंग फॉर डेटाः द नीलसन रिपोर्ट एंड अदर इनसाइट्स
हेमाली सोढ़ी के साथ विक्रांत माथुर, युवराज मलिक, रिक सिमंसन की बातचीत