शरद पुरोहित,जयपुर। जयपुर में दीपोत्सव के मौके पर 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। इस दौरान परकोटा क्षेत्र और अन्य मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित बन सके।
परकोटा क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
परकोटा क्षेत्र में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच किसी भी भारी वाहन का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। इस प्रतिबंध के तहत एम.आई. रोड, अशोका मार्ग, भगवानदास रोड, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, संसार चन्द्र रोड और अन्य मुख्य मार्गों पर पार्किंग नहीं की जा सकेगी।
परकोटा क्षेत्र के निवासियों के लिए पार्किंग प्रबंध
परकोटा क्षेत्र के निवासियों को अपने वाहनों की पार्किंग के लिए रामनिवास बाग स्थित जे.डी.ए. पार्किंग, चौगान स्टेडियम, रामलीला मैदान और अन्य निर्धारित स्थलों पर पार्किंग की सुविधा दी गई है।
पर्यटकों के लिए पार्किंग सुविधा
दीपोत्सव के दौरान परकोटे की रोशनी देखने आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के वाहन जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग और रामलीला मैदान में पार्क किए जा सकेंगे।
मुख्य बाजारों में वाहनों की पार्किंग निषेध
जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार और चांदपोल बाजार जैसे मुख्य बाजारों में वाहनों की पार्किंग पूरी तरह निषेध रहेगी।
पैदल यात्रियों के लिए रास्ते की व्यवस्था
दीपोत्सव में पैदल आने वाले लोगों की सुविधा के लिए चांदपोल गेट से रामगंज चौपड़, छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट और बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट तक की सड़क पर एक तरफ का रास्ता पैदल यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा।
प्रवेश और निकास के निर्धारित मार्ग
अजमेरी गेट: यहां से प्रवेश करने वाले वाहन किशनपोल बाजार से छोटी चौपड़ होते हुए विभिन्न मार्गों से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
सांगानेरी गेट: सांगानेरी गेट से प्रवेश करने वाले वाहन जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ और अन्य मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकेंगे।
घाटगेट: घाटगेट से प्रवेश करने वाले वाहन घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ और अन्य मार्गों से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।