चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज शुक्रवार को सुबह-सुबह जयपुर के जवाहर सर्कल पर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए। अचानक सीएम को अपने बीच पाकर वहां वॉक कर रहे लोग भी अचंभित रह गए। सीएम भजन ने आमजन के साथ वॉक की और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान सीएम लोगों से भी मिल रहे थे और पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की भी चर्चा कर रहे थे।
सीएम ने यहां लोगों के साथ बैठकर जूस भी पीया
इस दौरान विधायक कालीचरण सराफ, निगम के पूर्व आयुक्त ओपी गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीएम ने यहां लोगों से वार्ता भी की और उनके साथ बैठकर जूस भी पीया। सीएम को अपने बीच पाकर लोग खुश नजर आए। इससे पहले भी सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के सिटी पार्क में मॉर्निंक वॉक कर चुके हैं। सीएम ने जनता से भी अपील की है कि फिट इंडिया कैम्पेन को समर्थन दें।
आपको बता दें प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा स्वास्थ्य और फिट रहने के प्रति गंभीर है। इस तरह से सार्वजनिक पार्क में वॉक करके आमजन को भी स्वास्थ्य के प्रति संदेश देते रहते हैं। सीएम का कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मुवमेंट को बढ़ावा देने के लिए भी है। बिते दिन जहां देर तक बजट और अन्य बैठकों को लेकर व्यस्त थे वहीं आज अल सुबह फिर मॉर्निंग वॉक पर पहुंचने से आमजन के साथ ब्यूरोक्रेसी और राजनेताओं में भी खासी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की मची होड़
वहीं आज भी जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मॉर्निंग वॉक पर जवाहर सर्किल पहुंचे तो आमजन से सादगी के मुलाकात की और सेल्फी भी खिंचवाई। लोगों में मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ सी नजर आई। मंदिर दर्शन के साथ चाय पर की चर्चा आपकों बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए मैराथन में भी लगातार शामिल होकर युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं।