Homeक्राइमजोधपुर में एक केन्द्रीय मंत्री के करीबी व्यवसायी पर IT की रेड,...

जोधपुर में एक केन्द्रीय मंत्री के करीबी व्यवसायी पर IT की रेड, भारत माला प्रोजेक्ट से जुड़ा है कनेक्शन; जानिए पूरा मामला

आयकर विभाग की टीम ने एक बार फिर से राजस्थान में छापेमारी की है। आयकर विभाग ने सोमवार को जोधपुर की प्राइवेट इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी पर रेड की है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। आयकर विभाग की टीम ने एक बार फिर से राजस्थान में छापेमारी की है। आयकर विभाग ने सोमवार को जोधपुर की प्राइवेट इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी पर रेड की है। बताया जा रहा है कि जयपुर से आई IT की स्पेशल टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। जहां पर कागजात और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। व्यवसायी एक केन्द्रीय मंत्री का करीबी बताया जा रहा है और इसका कनेक्शन भारत माला प्रोजेक्ट से भी है।

दिल्ली के घर व ऑफिस पर भी जांच चल रही है

जानकारी के मुताबिक व्यवसायी की फर्म का केंद्र की बड़ी एजेंसियों के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कांट्रैक्ट लेने का काम है जो वर्तमान में देश के कई हिस्सों में चल रहा है। उसके जोधपुर स्थिति ठिकानों के अलावा दिल्ली के घर व ऑफिस पर भी जांच चल रही है। जोधपुर की टीमें भी इस जांच में शामिल हुईं हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इससे जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिली हैं।

आयकर विभाग की ओर से बताया गया है कि सड़क निर्माण, पूल निर्माण व अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से कंपनी व इसके संचालक जुड़े हैं। आयरक विभाग ने कंपनी के पावटा सी रोड स्थित एक मकान पर कार्रवाई की गई। कंपनी के पावटा स्थित कार्यालय के अलावा उम्मेद हैरिटेज, बोरानाडा स्थित फैक्ट्री के अलावा कंपनी के दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी विभाग की रेड चल रही है। कंपनी के निदेशक सहित इनके कारोबारी सहयोगियों पर छापेमारी चल रही है।

जोधपुर में करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी

कंपनी के कर्मचारियों के फोन बंद करवा दिए गए हैं। विभाग की टीमें कार्यालय में डॉक्यूमेंट्स खंगाल रही है। जोधपुर में करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। छापेमारी की शुरुआत में ही अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। विभाग की अन्वेषण शाखा कार्रवाई कर रही है। कल शाम तक पूरी संपत्ति का खुलासा हो पाएगा।

व्यवसायी के केंद्र के बड़े मंत्रियों से अच्छे संबंध

गौरतलब है कि व्यवसायी ने कुछ समय पहले अपने मूल निवास क्षेत्र में एक मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई थी, जिसमें कई भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे। भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर का जीर्णोधार प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव 17 से 27 जनवरी 2023 तक चला था। मंदिर 1 हजार साल से ज्यादा पुराना था, जिसका पूर्ण जीर्णोधार करवाया गया था। माना जा रहा है कि व्यवसायी के केंद्र के बड़े मंत्रियों से अच्छे संबंध भी हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर भी उसकी सक्रियता सामने आ रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here