उदयपुर। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को होने जा रही हैं। शादी के प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन झीलों की नगरी उदयपुर में किए जा रहे हैं। जिनमें बॉलीवुड, राजनिति, उद्योग जगत की हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी हैं। शादी में शरीक होने के लिए ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी मेहमान शामिल हो रहे हैं।
खबरों की मानें तो यह शादी कितनी भव्य होगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्ट में ऐसे कई नाम सामने आए है जो इसे बेहद भव्य बनाने वाले हैं। खबरों की मानें तो अमेरीका की पूर्व विदेश मंत्री हेलेरी क्लिंटन विशेष विमान से कल यहां पहुंचीं।
वहीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बॉलीवुड जगत से प्रियंका चौपडा और उनके पति निक जोनस, जॉन अब्राहन और उनकी पत्नी प्रिया रूचाल, विद्या बालन अपने पति सिद्वार्थ रॉय कपूर, अनिल कपूर, गायक अरिजीत सिंह, विनोड चोपडा, सचिन तेंदुलकर सलमान खान, करण जौहर अपनी पत्नी अंजलि और जावेद जाफरी उदयपुर पहुंच गये हैं।
इसके अलावा उद्योग जगत से रतन टाटा, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिडला भी इस समारोह में शरीक होंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी आने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवीआईपी मेहमानों के लिए चार्टड प्लेन की व्यवस्था की गई हैं। इसके लिए मेहमानों के लिए एक निजी कम्पनी के चार्टड प्लेन किराये पर लिये गये है। उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर दिन भर में करीब 80 प्लेन पहुंचे इनमें से 50 चाटर्ड प्लेन और करीब 30 नियमित प्लेन हैं।