राजस्थान। राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी मैदानी जंग में भाग लेने वाली सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में जोर शोर से लगी हुई हैं। 7 दिसंबर को राज्य की 200 सीटों पर मतदान होने हैं। इस चुनावी जंग का फैसला 11 दिसंबर को होना हैं। हाल ही में भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया हैं। जिसे बीजेपी ने गौरव संकल्प नाम दिया हैं।
भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के बाद ही इसने राजस्थान के चुनावी माहौल को गरमा दिया हैं। पार्टी ने इस घोषणा पत्र में कई ऐसे अहम बिंदुओं को ध्यान में रखा है जो राज्य में एक बार फिर बीजेपी सरकार को मजबूती देने का काम कर सकती हैं।
भाजपा ने फिर खोला वादों का पिटारा, जानिए क्या है घोषणा पत्र में ?
2013 के मुताबिक क्या है नया ?
बात करें साल 2013 के घोषणा पत्र की तो पार्टी के मुताबिक साल 2013 में की गई घोषणाओं का लगभग 81 प्रतिशत वादों पर कार्य भाजपा के द्दारा किया जा चुका है, तो वहीं कुछ पर कार्य चल रहा हैं। साल 2013 के मुताबिक इस साल के घोषणा पत्र पर नजर डाले तो कई ऐसे वादे है जो जनता को लुभाने के लिए किए गए हैं। घोषणा पत्र में इस बार फिर किसानों, बेरोजगारों को केन्द्र में रखा गया हैं।
पिछले साल के मुकाबले भाजपा किसानों और युवाओं का पूरा समर्थन लेने पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। किसानों की हमदर्द बनी बीजेपी ने घोषणा की है, कि वह किसानों की आय दुगुनी करेगी। किसानों के लिए भाजपा सरकार 250 करोड़ का ग्रामीण स्टार्टअप फंड स्थापित करेगी।
किसानों के लिए ये है खास
यही नहीं किसानों को अपनी फसल का लगभग डेढ गुना भाव मिले इसके लिए राज्य में एमएसपी खरीद की प्रक्रिया पर ध्यान देकर उसे मजबूत बनाया जाएगा। हर साल किसानों को चीफ मिनिस्टार फैलोशिप फॉर एग्रीकल्चर के लिए विदेश जाने का मौका दिया जाएगा। किसानों को पांच साल में एक लाख करोड़ रुपए के सहकारी ऋण दिए जाएंगे। बीजेपी हर संभाग में ऋण राहत आयोग बैंच स्थापित करेगी।
बेरोजगारी पर रहेगी बीजेपी की नजर
वहीं बेरोजगारी जैसी समस्या को भी पार्टी ने अपने एजेंडा में शामिल किया हैं। साल 2013 के मुकाबले इस बार पार्टी बेरोजगारी पर भी ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इस बार 21 साल से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया हैं। भाजपा की तरफ से प्रतिमाह 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता के रुप में देगें।
सरकारी क्षेत्र में भी युवाओं को कई नए अवसर देगी। जिनमें हर साल 30 हजार के करीब सरकारी नौकरी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं को लुभाने के लिए 50 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया हैं। सेना में जाने वाले युवाओं को उपखण्ड मुख्यालय में प्रशिक्षण स्थापित किए जाएंगे।