चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब पुलिस महकमे में लगातार बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब राजस्थान में डीजीपी बदल दिए गए हैं.शनिवार (10 फरवरी) को उत्कल रंजन साहू को राजस्थान के नए डीजीपी नियुक्त किया गया है। यू आर साहू को स्थाई DGP बनाया गया है. उनको कार्यवाहक DGP से स्थाई DGP बनाया गया है. कार्मिक विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिये हैं. यू आर साहू की 2 वर्ष के नियुक्ति हुई है.करीब 44 दिन बाद वह स्थाई DGP बनाए गए हैं.
कौन है उत्कल रंजन साहू
उत्कल रंजन साहू वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी 1988 बैच के हैं. बता दें कि इससे पहले राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद वरिष्ठ आईपीएस यू.आर.साहू ने राजस्थान पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाला था.उत्कल रंजन साहू का जन्म 20 जून 1964 को उड़ीसा में हुआ. इन्होंने (इंजीनियरिंग जियोलॉजी) मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी किया है और डीजीपी पद पर नियुक्त किए जाने से पहले राजस्थान में होमगार्ड के डीजी पद पर काम कर रहे थे. सबसे पहले 1991 में इन्होंने जोधपुर पूर्व में सहायक एसपी के तौर पर काम किया है. धौलपुर में 1994 में एसपी बनाया गया. बाड़मेर में 1995 में एसपी बने, हनुमानगढ़ में 98 में एसपी रहे और सीकर में 99 एसपी पद पर काम किया है. उसके बाद बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा में भी एसपी रहे हैं. उसके बाद कई जगहों पर बड़ी पोस्टिंग मिली है. इन्हें 2005 में पुलिस मेडल और 2017 में राष्ट्र्पति पुलिस मेडल मिल चुका है.
उत्कल रंजन साहू की ये रहेगी पहली प्राथमिकता
कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कार्यवाहक डीजीपी यू.आर.साहू ने कहा था कि राजस्थान सरकार की प्राथमिकताएं ही राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है . राज्य सरकार की तमाम प्राथमिकताओं को पुलिस पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैंगस्टर्स के बढ़ते नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम करेगी . इसके अलावा प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध और साइबर अपराधों पर भी पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी . प्रदेश में बढ़ती मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भी पुलिस सख्त कदम उठाएगी . अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस टीम भावना से काम करेगी .
राजस्थान में ये सबसे बड़ी चुनौती
राजस्थान में इस समय बात करे तो अपराध पर लगाम लगाना सरकार और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. यहां पर लगातार उसी पर काम किया जा रहा है. ऐसे में साहू के लिए सब सबसे बड़ी प्राथमिकता में अपराध कंट्रोल ही है।