चौक टीम, जयपुर। टूरिज्म सेक्टर स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला के नेतृत्व में राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी और केंद्रीय पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान एफएचटीआर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, जनरल सेक्रेटरी सीए वीरेंद्र सिंह, राटो सेक्रेटरी मोहन सिंह मेड़तिया, एचआरएआर अध्यक्ष तरुण बंसल, एचआरएआर सचिव रणविजय सिंह भी मौजूद रहे। बता दें की राजस्थान चौक RTDM का OTT न्यूज़ मीडिया पार्टनर है।
रविवार को हुई बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से जीएसटी, यूरोपीय पर्यटकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल, यूरोप से जयपुर के लिए सीधी उड़ानों और ऐतिहासिक स्मारकों के प्रबंधन पर चर्चा की।
आरडीटीएम की थीम वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट रहेगी
गौरतलब है कि आरडीटीएम 2024 का आयोजन 13 से 15 सितंबर तक बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में होगा। आरडीटीएम एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की थीम वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट (डबल्यूआईसी) टूरिज्म पर केंद्रित होगी। इसमें 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा प्रॉपर्टीज का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 1,300 खरीदारों और 7,000 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है की आरडीटीएम 2024 को राजस्थान होटल और रेस्तरां संघ (एचआरएआर), भारतीय विरासत होटल संघ (आईएचएचए), राजस्थान टूर ऑपरेटर संघ (आरएटीओ), जोधाना होटल और रेस्तरां संघ (जेएआरए) और भारतीय घरेलू टूर ऑपरेटर संघ (एडीटीओआई) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य राजस्थान को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम की अधिक जानकारी एफएचटीआर की वेबसाइट https://fhtr.in/rdtm-2024/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
आरडीटीएम 2024 पर्यटन हितधारकों को विरासत, रोमांच, वन्यजीव, तीर्थयात्रा, शादी, इको-पर्यटन, और गांव पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर देगा। इसके साथ ही, बी2बी बैठकें भी आयोजित की जाएंगी, जो व्यापारिक अवसरों और नेटवर्किंग को बढ़ावा देंगी।