श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने शिक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने जन आधार ऑथेंटिकेशन, गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन योजना के सो फ़ीसदी लक्ष्य 31 दिसंबर तक प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
ब्लॉकवार समीक्षा में नामांकन बढ़ाने के निर्देश
जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम, आरटीई मिशन ज्ञान ई कक्षा, संकल्प पोर्टल को लेकर भी ब्लॉक वार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कम प्रगति पाए जाने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि विभागीय योजनाओं के प्रति उदासीनता बरतने वाले पीईईओ को नोटिस जारी किए जाए। राजश्री योजना सर्वे के आधार पर देखा जाए तो 1680 बालिकाएं ऐसी है जो अभी विद्यालय में प्रवेश नहीं हुई है। उन्हें 31 दिसंबर तक विद्यालय से जोड़ा जाए और पात्र 5158 बालिकाओं को राजश्री योजना में शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के निर्देश दिए।
एफसीआइ अधिकारियों को किया पाबंद
जिला कलेक्टर सौरव स्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम में गेहूं चावल के उठाव में जो समस्याएं आ रही है। उसके निस्तारण के लिए उन्होंने एफसीआई अधिकारियों को निरंतर सप्लाई के लिए निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी परियोजना समन्वयक पन्ना लाल कड़ेला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।