Homeभारतराजस्थानसखी सेंटर का किया निरीक्षण

सखी सेंटर का किया निरीक्षण

- Advertisement -spot_img

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण के निर्देशों के तहत सोमवार को सखी सेंटर का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण जयपुर के एक्शन प्लान की पालना में एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय शर्मा के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजपाल सिंह ने वन स्टॉप सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौारान सेंटर पर पीड़ित महिलाओं और बच्चियों की समस्याओं के लिए सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की समीक्षा की। सचिव राजपाल सिंह ने सखी सेंटर प्रबंधक सुशीला शर्मा से चर्चा की। उन्होंने सेंटर पर चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। इसके साथ ही सेंटर के नवाचारों को लेकर भी उनसे फीडबैक लिया। सुशीला शर्मा ने सेंटर पर चल रही योजनाओं की जानकारी दी और काम को लेकर संतुष्टि जताई।

सखी सेंटर पर लंबित प्रकरणों में पीडिता के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं, पुलिस सुरक्षा, कानूनी सलाह व अन्य योजनाओं की जानकारी ली गई। इसके साथ ही सचिव ने सेंटर के भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं के लिए पूरी ईमानदारी से उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास होना चाहिए।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here