Homeभारतराजस्थानपंचायती राज विभाग का नवाचार, सरपंच, वार्ड पंच और आम लोगों को...

पंचायती राज विभाग का नवाचार, सरपंच, वार्ड पंच और आम लोगों को यूट्यूब के जरिए दिखाएंगे जागरूकता फिल्में

- Advertisement -spot_img

जयपुर। पंचायती राज विभाग सरपंच वार्ड पंच आम लोगों तक विभाग की योजनाओं और फ्लैगशिप स्कीम की जानकारी सीधी पहुंचाने के लिए अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लेगा। जिसके जरिए सरकार की योजनाएं आसानी से आम व्यक्ति की पहुंचने होगी। इसके लिए पंचायतीराज सचिव नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश के सरपंच, वार्ड पंच, आमजन, विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों को विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी देने के लिए लघु फिल्में तैयार करवाई जाएंगी और इसके माध्यम से उन्हें शिक्षित किया जाएगा।

विभाग के अधिकारी ही तैयार करेंगे फिल्में

जैन ने कहा कि किसी भी योजना की जानकारी के अभाव में उसका लाभ मिलना संदिग्ध हो जाता है या पात्र व्यक्ति को सही लाभ नहीं मिल पाता, इसीलिए विभाग द्वारा नवाचार करते हुए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लघु फिल्मों के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों को विभाग के ही अधिकारियों एवं इंजीनियर द्वारा तैयार किया जाएगा, जिससे विषय वस्तु की प्रमाणिकता बनी रहे।

यूट्यूब पर मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

जैन ने कहा कि विभाग द्वारा आगामी दिनों में यूट्यूब चैनल भी प्रारंभ किया जाएगा। यूट्यूब चैनल पर मनरेगा, मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की माप पुस्तिका, स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ प्लस के कॉम्पोनेंट्स, चारागाह भूमियों का संरक्षण सुरक्षा व संवर्धन, महिला स्वयं सहायता समूह के कार्य व योगदान, ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2010, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, मैजिक पिट, सोक पिट का निर्माण, जैसे विषयों पर वीडियो तैयार किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि लघु अवधि के वीडियो, थीम आधारित होंगे और विषय से संबंधित नियमों, प्रावधानों की विशिष्ट जानकारी प्रदान करेंगे। इन लघु फिल्मों में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी सभी तकनीकी एवं विधिक जानकारी बड़ी सरलता से मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ये फिल्में विशेषकर ग्रामीण परिवेश के लोगों के लिए उपयोगी रहेंगी।

सचिव नवीन जैन ने बुधवार को सचिवालय के पंचायती राज सभागार में विभिन्न लघु फिल्मों को देखा और अपने सुझाव दिए। उन्होंने प्रत्येक फिल्म को विषय आधारित बनानें, आसानी से समझ में आने वाली भाषा के प्रयोग तथा दृश्यों के प्रयोग, कंटेंट से संबंधित सुझाव दिए

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here