Homeभारतराजस्थानइंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जुड़ेगी टीबी मुक्त भारत मिशन से, राज्यपाल ने दिए...

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जुड़ेगी टीबी मुक्त भारत मिशन से, राज्यपाल ने दिए निर्देश

- Advertisement -spot_img

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कहा है कि आपदा के समय में ही नहीं बल्कि सामान्य परिस्थितियों में भी सेवा एवं सहायता गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए रेडक्रॉस सोसायटी तैयार करना होगा। उन्होंने इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी को जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक और अधिक गतिशील बनाने का आह्वान किया।

सामान्य स्थितियों में हो सहयोग

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान शाखा के अध्यक्ष के तौर पर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी को राष्ट्रीय अभियानों में भी अपनी प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए। देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए देशभर में टीबी मुक्त भारत मिशन चलाया जा रहा है, जिसको सफल बनाने के लिए रेडक्रॉस को सक्रियता से इसके साथ जुड़ना चाहिए।

जिलों से वीसी के जरिए जुड़े सदस्य

राज्यपाल ने बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, टोंक, सिरोही और दौसा जिला कलक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और निर्देश दिए कि एक माह के अंदर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए रेडक्रॉस को अधिकाधिक सक्रिय करें। उन्होंने रेडक्रॉस की प्रदेश इकाई के लिए भी मार्च माह तक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कर कार्यकारिणी गठन करने के निर्देश दिए।

सदस्यता अभियान को दे रफ्तार

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि राजभवन की पहल पर हाल में रेड क्रॉस सोसायटी की जिला इकाइयों का पुनर्गठन हुआ है और इसकी शाखाओं में भी विस्तार हुआ है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि थैलीसीमिया, कैंसर, एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार एवं इनसे बचाव के लिए जन जागरुकता बढ़ाने का कार्य भी रेडक्रॉस के स्तर पर किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने संगठन के सदस्यता अभियान को भी रफ्तार देने के निर्देश दिए।

यूनिवर्सिटी से एमओयू के जरिए बढ़े गतिविधियां

राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने अपने सम्बोधन में संगठन की गतिविधियों मे तेजी लाने के लिए गम्भीरता से कार्य किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में रेडक्रॉस के साथ एमओयू के बाद अब वहां विद्यार्थियों को जोड़ते हुए रक्तदान शिविर, प्रशिक्षण वर्गों आदि का अधिकाधिक आयोजन किया जाना चाहिए। राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान की आय बढ़ाने और सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने जिला इकाइयों के स्तर पर परिवहन कार्यालयों से सम्पर्क कर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के लिए फर्स्ट एड प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का सुझाव भी दिया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान शाखा के प्रशासक सुधीर कुमार शर्मा ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सोसायटी की राज्य एवं जिला इकाइयों की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। समीक्षा बैठक में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान शाखा के पदाधिकारी और राजभवन के अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here