भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबला काफी रोमांच से भरा रहा. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में मैच का रोमांचक अंतिम ओवर की पांचवी गेंद तक बना रहा. अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव के दनदनाते चौके के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड पर 6 विकेट से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 99 रन बनाए. जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया.
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर लिया फैसला
रांची के अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन कप्तान मिशेल सैंटनर का यह फैसला उनके पक्ष में जाता हुआ नहीं दिखा. न्यूजीलैंड की टीम के शुरुआत से ही नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर कोई भी बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सका. भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी. कप्तान मिशेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़का डाई भारतीय पारी
100 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईशान किशन और सुभमन गिल की जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. शुभ्मन गिल 11 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन 19 रन, राहुल त्रिपाठी 13 रन और वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर आउट हुए. इन सभी की छोटी-छोटी पारियों के चलते भारत लक्ष्य की ओर बढ़ता नजर आ रहा था लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों द्वारा कसी हुई गेंदबाजी के चलते बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे थे. भारत का स्कोर एक समय पर 14.3 ओवर में 70 रन पर 4 विकेट हो गया था. लेकिन इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए खेलना शुरू किया. 19.5 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा कर दोनों खिलाड़ी नाबाद पवेलियन लौटे. न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया. जबकि ईशान किशन और वॉशिंगटन सुंदर रनआउट हुए.