Homeमुख्य समाचारराजनीतिमैच के अंदाज में पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-...

मैच के अंदाज में पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘नेता मैच फिक्सिंग में लगे..चुनाव में कांग्रेस आल आउट होगी’

- Advertisement -spot_img

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तयारी तेज हो गयी है, जहा इस कड़ी में प्रचार प्रसार करने भी पार्टियों के आलाकमान राजस्थान पहुंच रहे है और सभाओ का आयोजन किया जा रहा है जहा आज राजस्थान के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) रविवार को शेखावाटी की धरा पर हुंकार भरी. पीएम ने चूरू जिले के तारानगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला भी किया.

मैच के अंदाज में पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

वहीं मोदी ने रविवार को क्रिकेट विश्व कप होने के चलते क्रिकेट की स्टाइल में ही कांग्रेस पर तंज कसे. मोदी (PM Modi) ने कहा कि पिछले 5 साल से कांग्रेसी नेता एक क्रिकेट मैच की तरह एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हुए नजर आए और जो बचे हुए थे वो महिलाओं पर बयान देकर हिट विकेट हो गए हैं. वहीं इसके अलावा बाकी नेता मैच फिक्सिंग में लगे रहे और कुछ काम नहीं किया.

कांग्रेस ने वीरों को अटकाया, लटकाया और परेशान किया – मोदी

इसी के साथ पीएम मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि राजस्थान की वीर भूमि को छलने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी और कांग्रेस ने वन रैंक, वन पेंशन पर यहां के वीरों को खूब अटकाया, लटकाया और परेशान किया. वहीं कांग्रेस राज में इस भूमि पर ईश्वर का नाम लेना तक मुश्किल हो गया है जहां शोभा यात्रा तक निकलने नहीं दी गई लेकिन आतंकी संगठन पीएफआई की रैली को लगातार बढ़ावा मिला. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और साथ ही जनता को दिए कांग्रेस के हर गलत काम को भी गिनवाया।

कांग्रेस और विकास एक दूसरे के दुश्मन – पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस की टीम ही इतनी खराब है तो ये लोग क्या रन बनाएंगे और क्या जनता का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें हर पोलिंग बूथ पर 5-5 सेंचुरी लगानी है और हम सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और विकास का स्कोर बनाएंगे जहां जीत राजस्थान के भविष्य की होगी क्योंकि कांग्रेस और विकास एक दूसरे के दुश्मन हैं और हमेशा रहेंगे.

बीजेपी विकास का स्कोर तेज बनाएगी – मोदी

पीएम (PM Modi) ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया है और बीजेपी सरकार आएगी तो सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और बीजेपी विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी. जीत राजस्थान की होगी, जीत किसान, महिलाओं, युवाओं के भविष्य की होगी. उन्होंने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है जहां कांग्रेस और विकास एक-दूसरे के दुश्मन हैं, इसलिए विकास चाहिए तो कांग्रेस को जितना दूर रखें, उतना अच्छा है.

प्रचार- प्रसार में जुटी पार्टिया

आपको बता दे की आज प्रधानमंत्री राजस्थान के तारानगर के दौरे पर है जहा वो जनसभा को संबोधित करने पहुंचे है, अब राजस्थान विधानसभा में कुछ ही दिन बाकी रह गए है, और इसी कड़ी में दोनों ही पार्टियों के आलाकामन अपनी जनता को वादा करने और प्रचार प्रसार को और तेज गति देने के लिए पहुंच रहे है, दोनों पार्टिया एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रही है और अपनी भूमिका को इस्पष्ट रूप से आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here