इमरान खान चाहते है पाकिस्तान में जल्द चुनाव

पाकिस्तान की सियासत नए मोड में जा रही है। नए आर्मी चीफ से भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान खफा नजर आ रहे हैं। इमरान खान ने नए आर्मी चीफ जनरल आसिफ मुनीर से भी नाराजगी जताई है। उन्होंने फौज और उसके चीफ पर तंज कसते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की बदकिस्मती है कि हमारी फौज और उसके चीफ इतिहास से कोई सबक नहीं सीख सके। वह भी सियासत में दखलअंदाजी कर रहे हैं।

पाकिस्तान में जल्द से जल्द हो इलेक्शन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर मांग उठाई है कि पाकिस्तान में जल्द से जल्द इलेक्शन हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मुश्किलों का सिर्फ एक हल है, वह है इलेक्शन। चुनाव जल्द से जल्द कराने चाहिए इसमें किसी तरह की धांधली नहीं होनी चाहिए।

पाक आर्मी राजनीतिक लड़ाई करवा रही है

इमरान खान पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ है। अपनी पार्टी की वुमन विंग को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी संबोधित किया। कहा की एक पार्टी को दूसरी पार्टी से लड़ाने का काम आर्मी कर रही है। कभी उनमें समझौता करवाती है, कभी लड़ाई। फौज अलग तरह का गेम खेल रही है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में अभी पॉलिटिकल इंजीनियरिंग की जा रही है। वर्तमान सरकार बेहद कमजोर है। इन मुश्किल हालातों में मुल्क को परेशानी से कौन निकालेगा, इसका रास्ता सूझ नहीं रहा है। अब जो भी सरकार आए उसे पूरे 5 साल मिलने चाहिए और इस सरकार को सख्त फैसले लेने से रोका नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट के जरिए और अमन से क्रांति चाहते हैं।

पाकिस्तान के आर्थिक हालातों बदतर

पाकिस्तान के आर्थिक हालातों पर उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी के हाल सबको पता है। इन्हें छुपाएं जाने का कोई मतलब नहीं है। अगर हम इन्हें समझ नहीं पाएंगे, जागेंगे नहीं तो हालात श्रीलंका से भी खराब होगी। देश का गरीब मजदूर सस्ते अनाज के लिए लाइन में लगता है और इंतजार में वही उसकी मौत हो जाती है। महंगाई के आंकड़े किस कदर ऊंचाई पर है यह किसी से छुपे हुए नहीं है।

गौरतलब है कि जनरल कमर जावेद बाजवा के बाद जनरल आसिफ मुनीर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ बने हैं। भाजपा और इमरान के बीच रिश्ते तल्ख रहे हैं और इमरान अभी उन पर खुलेआम तंज कस रहे हैं। मुनीर आर्मी के चीफ बने तो इमरान खान ने शुरुआत में उनकी तारीफ की थी लेकिन अब वह नए आर्मी चीफ से भी खफा नजर आ रहे हैं।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.