चौक टीम, जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में अहम बैठक शुरु हो चुकी है. इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं. बता दें आज गुरुवार को दिल्ली के AICC मुख्यालय में राजस्थान कांग्रेस सियासी संकट खत्म करने के लिए बड़ी बैठक हो रही है. यह बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की अगुवाई में हो रही है. इस बैठक में सचिन पायलट भी मौजूद हैं.
बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद
बता दें दिल्ली के AICC मुख्यालय में चल रही इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद हैं. सीएम गहलोत वीसी के जरिए मीटिंग से जुड़ें हैं. साथ ही बैठक में स्पीकर सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और तीनों सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ शामिल हैं.
बैठक में गहलोत के कई मंत्री शामिल
इनके अलावा बैठक में गहलोत के मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, परसादी लाल मीणा, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास शामिल हैं. बैठक में हरीश चौधरी, रामेश्वर डूडी, भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, धीरज गुर्जर, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, प्रमोद जैन भाया, मंत्री रामलाल जाट, रमेश मीणा, भजन लाल जाटव, नीरज डांगी, जुबेर खान, रफीक खान व रघुवीर मीणा शामिल हैं.