Homeशिक्षातीन साल से गड़बड़ा रहा था आईआईटी सेशन, लेकिन इस बार समय...

तीन साल से गड़बड़ा रहा था आईआईटी सेशन, लेकिन इस बार समय पर होगी परीक्षाएं

- Advertisement -spot_img

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा इस बार समय पर आयोजित होने जा रही है. जेईई 2023 और जेईई एडवांस परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है. जनवरी 2023 महीने मेमं एनटीए ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मैन की पहले सेशन की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. जेईई मैन परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा. इसके साथ ही जून महीने या इससे पहले ही परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. परिणाम के बाद ज्वाइंट एलोकेशन अथॉरिटी की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में निश्चित समय अगसत 2023 में आईआईटी और एनआईटी के शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएंगे. 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक अप्रैल अटेंप्ट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें चयनित अभ्यर्थी एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे

तीन सालों से गड़बड़ा रहा था आईआईटी सेशन

अगर पिछले तीन सालों की बात की जाए तो कोरोना के चलते आईआईटी सेशन गड़बड़ा रहा था. परीक्षाओं की जो समय सीमा तय की जा रही थी वो कोरोना के चलते समय पर नहीं हो पा रही थी. साथ ही परीक्षाओं के आयोजन में भी काफी समय लग रहा था. इसी के चलते आईआईटी (IIT) और एनईटी (NIT) दोनों के ही शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहे थे. लेकिन इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( (NTA) ने जेईई मैन 2023 और आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है

रजिस्ट्रेशन से लेकर परिणाम तक का शेड्यूल जारी किया गया

जेईई एडवांस्ड की अगर बात की जाए तो इसके लिए 30 अप्रेल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन 30 अप्रैल से 4 मई तक होंगे. लेट फीस के साथ अभ्यर्थियों को एक दिन का ही समय दिया गया है जो 5 मई तक रहेगा. इसके साथ ही प्रवेश पत्र 29 मई से 4 जून तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. अगर कोई दिव्यांग अभ्यर्थी है और वो लिखने में असमर्थ है तो ऐसी स्थिति में ऐसे अभ्यर्थी स्क्राइब के लिए 3 जून तक आवेदन कर सकेंगे. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही उसकी उत्तर कुंजी 9 जून को शाम 5 बजे जारी कर दी जाएगी. प्रोविजनल आंसर की 11 जून को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. तो वहीं स्टूडेंट्स 12 जून शाम 5 बजे तक आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे. जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर की और परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा

परीक्षा को लेकर क्या कहना है एक्सपर्ट का

जेईई परीक्षा को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल समय पर परीक्षा का आयोजन होगा तो वहीं समय पर प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. पिछले साल की अगर बात की जाए तो पढ़ाई तीन महीने की देरी से शुरू हुई थी. इसी के साथ 2021 में भी बढ़ाई दिसम्बर में शुरू हो पाई थी. तो साल 2020 में भी पढ़ाई नवम्बर-दिसम्बर में शुरू हो पाई थी. 

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here