आईआईएम उदयपुर ने किया मैनेजमेंट में देश के पहले ऑन-कैंपस समर प्रोग्राम के प्रथम बैच का उद्घाटन

आईआईएम उदयपुर ने मैनेजमेंट में देश के पहले ऑन-कैंपस समर प्रोग्राम की शुरुआत की है. यह प्रोग्राम बिजनेस एनवायरनमेंट, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और बिजनेस कम्युनिकेशन पर फोकस करते हुए मैनेजमेंट स्टडीज के जरूरी पहलुओं को कवर करेगा. इस तरह प्रतिभागियों को टीचिंग के केस मेथड के बारे में पता चलेगा. 

प्रमाण पत्र भी किया जाएगा प्रदान

आईआईएम उदयपुर समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट – कार्यक्रम पूरा करने पर उन्हें भागीदारी का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा. इस प्रोग्राम को मैनेजमेंट से संबंधित शिक्षा में अनुभवों से उपजे विजन को प्रदान करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. इस तरह ग्रेजुएशन करने वाले और ग्रेजुएट छात्रों को यह तय करने में मदद मिलती है कि वे किस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं.

देश के विभिन्न क्षेत्रों से 24 छात्र हैं शामिल

प्रबंधन में ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के उद्घाटन बेच में भारत के विभिन्न क्षेत्रों के 24 छात्र शामिल है इनमें 10 छात्राएं हैं. यह एक 10 दिवसीय कार्यक्रम है जिसमें छात्र आईआईएम उदयपुर के संकाय सदस्यों, अतिथि उद्योग विशेषज्ञों और पूरे देश से उनके साथियों से एक बेहतर, सहायक और संपन्न शैक्षणिक वातावरण में सीखेंगे. प्रतिभागियों को आईआईएम उदयपुर के संकाय और एमबीए छात्रों के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर भी मिलेगा.

विद्यार्थियों के लिए रहेगा शानदार मौका- प्रो. राजेश अग्रवाल

मैनेजमेंट में देश के पहले ऑन-कैंपस समर प्रोग्राम की शुरुआत के अवसर पर प्रोग्राम के चेयरपर्सन प्रो. राजेश अग्रवाल ने अपने ने कहा, ‘‘हमें पक्का यकीन है कि मैनेजमेंट में पहला ऑन-कैंपस समर प्रोग्राम प्रतिभागियों के लिए एक शानदार और परिवर्तनकारी अनुभव होगा. प्रतिभागियों को यह पता लगाने और अनुभव करने का मौका मिलेगा कि आईआईएम में छात्र होना कैसा होता है. हम प्रतिभागियों को नए उत्साह के साथ एमबीए से संबंधित उनकी महत्वपूर्ण आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं. इसके अतिरिक्त, ऐतिहासिक शहर उदयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के साथ, प्रतिभागियों को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का पता लगाने और ऐसी यादें बनाने का मौका मिलेगा जो जीवन भर उनके साथ रहेंगी. आईआईएम उदयपुर भारत का एकमात्र प्रबंधन संस्थान है जिसने एमबीए उम्मीदवारों के लिए दस दिवसीय ऑन-कैंपस समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट शुरू किया है.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.