HomeGovernmentजयपुर में 2025 में आयोजित होगा IIFA25 सेलिब्रेशन, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने...

जयपुर में 2025 में आयोजित होगा IIFA25 सेलिब्रेशन, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया एलान

शरद पुरोहित,जयपुर। जयपुर में 7 से 9 मार्च 2025 को IIFA25 सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के तहत तीन दिनों तक बॉलीवुड के प्रमुख सितारों और फिल्म जगत की हस्तियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह एलान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को अल्बर्ट हॉल में आयोजित समझौता हस्ताक्षर समारोह में किया।

प्रधानमंत्री के पर्यटन दृष्टिकोण का अनुसरण

दिया कुमारी ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण का हिस्सा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान में पर्यटन को वैश्विक मंच पर और अधिक मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान में इस प्रकार के नवाचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

IIFA से राजस्थान में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

IIFA25 सेलिब्रेशन के आयोजन से राजस्थान के पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा। आयोजन के दौरान निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की वैश्विक ब्रांडिंग को मजबूती मिलेगी। दिया कुमारी ने बताया कि इस समारोह के माध्यम से राजस्थान की अनूठी संस्कृति और धरोहर को भी वैश्विक मंच मिलेगा।

IIFA का आयोजन: भारतीय सिनेमा का 25 वर्षों का जश्न

IIFA25 सेलिब्रेशन के आयोजन में भारतीय सिनेमा के 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाया जाएगा। तीन दिनों के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मेगा अचीवर्स को सम्मानित किया जाएगा और कई प्रमुख हस्तियों द्वारा परफॉर्मेंस भी दी जाएंगी।

IIFA की स्थापना और वैश्विक पहचान

IIFA की स्थापना 2000 में हुई थी और तब से यह आयोजन 14 विभिन्न देशों और 18 शहरों में हो चुका है। IIFA का आयोजन बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है।

अबू धाबी के IIFA अवॉर्ड्स में दिया कुमारी को निमंत्रण

IIFA के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को 27 से 29 सितंबर 2024 को अबू धाबी में होने वाले IIFA अवॉर्ड्स के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय सिनेमा का 25-30% राजस्व अब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से आता है, जिसका श्रेय IIFA को जाता है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here