राजस्थान की राजधानी जयपुर पहली बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स के भव्य आयोजन का गवाह बनने जा रही है। 8 और 9 मार्च को होने वाले इस इवेंट के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचने वाले हैं। IIFA के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन का हिस्सा है और सिल्वर जुबली संस्करण भारत में ही होना चाहिए था।
राजस्थान को चुने जाने की मुख्य वजहें
IIFA अवॉर्ड्स के लिए राजस्थान को चुने जाने की कई वजहें रहीं। आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है, जहां हर साल हजारों विदेशी पर्यटक आते हैं। राजस्थान के किले, महल, और समृद्ध विरासत इस आयोजन के लिए एक बेहतरीन पृष्ठभूमि बनाते हैं। इसके अलावा, जयपुर में पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
राजस्थानी कलाकारों को मिलेगा बड़ा मंच
आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि IIFA 2025 में राजस्थानी कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा। 9 मार्च को मुख्य समारोह की शुरुआत लोक कलाकारों की संगीतमय ओपनिंग परफॉर्मेंस से होगी। यह पहली बार होगा जब IIFA के मंच पर राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता मिलेगी।
बॉलीवुड के बड़े सितारे होंगे शामिल
इस भव्य आयोजन में 100 से अधिक बॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे। इनमें शामिल हैं:
- शाहरुख खान
- माधुरी दीक्षित
- शाहिद कपूर
- नोरा फतेही
- कार्तिक आर्यन
- करीना कपूर
इन सितारों के अलावा भी कई बड़े कलाकार जयपुर में मौजूद रहेंगे।
IIFA 2025 का सबसे बड़ा स्टेज
इस बार IIFA का स्टेज अब तक के सबसे बड़े और भव्य रूप में तैयार किया गया है। इसे राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन जाएगा।
40 हजार लोग करेंगे लाइव एंजॉय, करोड़ों लोग देखेंगे टीवी और सोशल मीडिया पर
IIFA 2025 में करीब 40 हजार लोग इस इवेंट को लाइव देखेंगे, जबकि करोड़ों लोग सोशल मीडिया और टेलीविजन के माध्यम से इसका आनंद उठाएंगे। आयोजकों के मुताबिक, जयपुर में IIFA का यह संस्करण कई मायनों में ऐतिहासिक रहेगा।