प्रदेश के बेरोजगार एक बार फिर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरते हुए नजर आ रहे हैं. विद्युत विभाग की विभिन्न भर्तियों से मांगों को लेकर एक बार फिर से बेरोजगारों का सब्र का बांध टूटा है. आज बड़ी संख्या में प्रदेशभर से एकत्रित हुए बेरोजगार विद्युत भवन पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा और जल्द ही समस्या समाधान नहीं होने पर एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि लंबे समय से टेक्निकल हेल्पर भर्ती का फाइनल परिणाम जारी करवाने और जूनियर असिस्टेंट भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग आदेश जारी करवाने तथा नई भर्तियों की बजट में घोषणा करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते अब प्रदर्शन का रास्ता अपनाया गया है. विद्युत भवन में आज प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन सौंपा गया है. यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पुलिस की मौजूदगी में सौंपना पड़ा ज्ञापन
विद्युत भवन के बाहर बड़ी संख्या में बेरोजगारों के एकत्रित होने के चलते मौके पर भारी पुलिस को भी तैनात कर दिया गया. करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद पुलिस प्रशासन ने 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की वार्ता राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सचिव महेंद्र और सीपीओ NS नाथावत से करवाई.
मुलाकात के बाद मिला आश्वासन
5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने जब अधिकारियों से वार्ता की तो अधिकारियों ने जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि 10 जनवरी तक टेक्निकल हेल्पर भर्ती का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. और जूनियर असिस्टेंट भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया काउंसलिंग के आदेश आज या कल तक जारी कर दिए जाएंगे.
उपेन यादव ने दी चेतावनी
अधिकारियों से वार्ता के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष विपिन यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 जनवरी तक टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जाता है तो 11 जनवरी को विद्युत भवन का घेराव किया जाएगा.