Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeUncategorizedआईसीसी टी20 रैंकिंग भारत पहले पायदान पर,  बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव टॉप...

आईसीसी टी20 रैंकिंग भारत पहले पायदान पर,  बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव टॉप पर

श्रीलंका पर 2-1 की जीत के साथ आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में भारत टॉप पर पहुंच गई है. आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में भारत 267 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच चुकी है. तो वहीं 266 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे नम्बर पर काबिज है. 11 जनवरी 2023 को जारी रैंकिंग में तीसरे नंबर पाकिस्तान, चौंथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका, 5वें नंबर पर न्यूज़ीलैंड, छटवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, 7वें नंबर पर वेस्ट इंडीज, 8वें नंबर पर श्रीलंका,9वें नंबर पर बांग्लादेश और 10वें नंबर पर अफ़ग़ानिस्तान है. श्रीलंका के खिलाफ आखरी और तीसरे टी-20 मैच में बड़ी जीत के चलते भारत नम्बर पर पहुंचा.

सूर्य कुमार यादव टॉप पर काबिज, टॉप 100 में भारत के 8 खिलाड़ी शामिल

23 नवम्बर 2022 को जारी की गई आईसीसी T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव (SKY) 890 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं.तो वहीं 836 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान. तीसरे नम्बर पर न्यूज़ीलैंड के डेवोन कॉनवे, चौथे नम्बर पर पाकिस्तान के बाबर आजम, 5वें नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम, छठे नम्बर पर इंग्लैंड के डेविड मलान, 7वें नम्बर पर न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स, 8वें नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो, 9वें नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और श्रीलंका के पाथुम निसंका 10वें नंबर पर काबिज हैं. टी-20 में टॉप 100 में भारत के 8 खिलाड़ियों ने स्थान बनाया हुआ  है. जिसमें विराट कोहली 13वें, केएल राहुल 19वें,रोहित शर्मा 21वें,ईशान किशन 33वें , हार्दिक पंड्या 50वें , श्रेयस अय्यर 55वें और ऋषभ पंत 82वें नंबर पर है.

गेंदबाजी में वानेंदु हरसंगा पहले पायदान पर, टॉप-10 में एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं

23 नवंबर 2022 को जारी की गई आईसीसी T20 गेंदबाज रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 704 पाइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान के राशिद खान 698 पाइंट्स के साथ दूसरे नम्पर पर हैं. टॉप 10 में तीसरे नम्बर पर इंग्लैंड के आदिल रशीद, चौधे नम्बर परऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड,5वें नम्बर पर इंग्लैंड के सैम करन,छठे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी,7वें नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा, 8वें नम्बर पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान,9वें नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्तजे, और 10वें नम्बर पर श्रीलंका के महीश तीक्षणा बने हुए हैं.