18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली साल दर साल रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. 15 सालों में विराट कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड स्थापित कर दिए हैं जिनको तोड़ना हर युवा क्रिकेटर का सपना रहेगा. कुछ ऐसे ही सपनों के साथ विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था. जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना देखा था. और इन सपनों में से एक सपने को विराट कोहली ने रविवार 15 जनवरी को हासिल किया. जब विराट कोहली ने एक दिवसीय क्रिकेट में घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
घरेलू जमीन पर 21वां शतक लगाते हुए रिकॉर्ड किया अपने नाम
साल की शुरुआत शतक से करने वाले विराट कोहली ने 10 जनवरी को शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के घरेलू जमीन पर 20 शतकों की बराबरी की तो वहीं 15 अगस्त को घरेलू जमीन पर 166 रन बनाते हुए 21वां शतक लगाकर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा. सचिन तेंदुलकर ने जहां घरेलू मैदान पर 20 एक दिवसीय शतक लगाए थे तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 14 शतक लगाए हैं.
46 शतकों के साथ दूसरे नम्बर पर विराट कोहली
एक दिवसीय क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा शतक की बात की जाए तो वो भी क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन में 463 मैचों में 49 शतक लगाए हैं. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के नाम 18 हजार 426 रन है. सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से विराट कोहली अब सिर्फ 3 शतक पीछे हैं. विराट कोहली ने अपनी 268वें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की 258वीं पारी खेलते हुए 46वां शतक लगाया. विराट कोहली ने अपनी पिछली चार एक दिवसीय पारियों में से तीन में शतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है की विराट कोहली इसी साल सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
रनों के मामले में विराट कोहली पहुंचे 5वें नम्बर पर
अपने 15 साल के एक दिवसीय करियर में रन मशीन विराट कोहली लगातार रनों का पहाड़ खड़ा करते जा रहे हैं, विराट कोहली रनों के मामले में 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 18 हजार 426 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नम्बर पर काबिज हैं तो कुमार संगकारा ( श्रीलंका ) 14 हजार 234 रनों के साथ तीसरे, रिकी पोंटिंग ( ऑस्ट्रेलिया ) 13 हजार 704 रनों के साथ दूसरे, सनथ जयसूर्या ( श्रीलंका ) 13 हजार 430 रनों के साथ चौथे नम्बर पर है. विराट कोहली 12 हजार 754 रनों के साथ अब इस सूची में पांचवें नम्बर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली जिस रफ्तार से रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं उससे लगता है की जल्द ही विराट पहले पायदान पर पहुंच सकते हैं.