Homeभारतराजस्थानIAS टीना डाबी की बहन के पति ने दिखाया करिश्मा, SP और...

IAS टीना डाबी की बहन के पति ने दिखाया करिश्मा, SP और IG कर रहे तारीफ़

ई-मालखाने में बाकायदा तरीके से जब्त माल रखा गया है और हर आइटम के साथ एक QR कोड है। इस QR कोड को स्कैन करने के बाद, मोबाइल स्क्रीन पर पूरी जानकारी उपलब्ध होती है।

- Advertisement -spot_img

चंदवाजी, राजस्थान: राजस्थान के पुलिस थानों के मालखानों में निरीक्षण के दौरान आए दुविधाओं को दूर करने के लिए प्रशिक्षु IPS मनीष कुमार ने एक नवाचार किया है। उन्होंने चंदवाजी पुलिस थाने के मालखाने को अब ई-मालखाना बना दिया है।

QR कोड से मिलेगी जानकारी

ई-मालखाने में बाकायदा तरीके से जब्त माल रखा गया है और हर आइटम के साथ एक QR कोड है। इस QR कोड को स्कैन करने के बाद, मोबाइल स्क्रीन पर पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। यह नवाचार पुलिसकर्मियों को मालखाने के साथ-साथ पारदर्शिता के साथ मॉनिटरिंग और एनालाइसिस करने में मदद करता है।

राजस्थान के पहले ई-मालखाने की स्थापना

चंदवाजी पुलिस थाना राजस्थान का पहला पुलिस थाना है जिसमें ई-मालखाने की स्थापना की गई है। इसके बाद, पुलिस मुख्यालय में बैठे अधिकारी भी इस नवाचार को एक क्लिक के जरिए अपनी लैपटॉप और मोबाइल स्क्रीन पर देख सकेंगे। इस नवाचार के माध्यम से पुलिस अब मालखाने में शॉर्ट लिस्ट करके जब्त माल को आसानी से ढूंढ़ सकती है और जब्त माल के नष्ट होने या टूटने की संभावनाओं से भी बच सकती है।

राजस्थान के जयपुर रेंज IG उमेश दत्ता और जयपुर ग्रामीण SP डॉ. राजीव पचार ने ई-मालखाने को सराहा है और इसके प्रयोग से पुलिस कार्य में सुधार होने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here