जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और जैसलमेर जिला कलक्टर टीना डाबी इन दिनों अपने नवाचार को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। टीना डाबी ने जैसलमेर जिले में महिलाओं के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए जैसाण शक्ति यानि लेडिज फर्स्ट कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें युवतियों और महिलाओं की शिक्षा के साथ ही उनके लिए जॉब फेयर भी लगाए जाएंगे। इस नवाचार को लेकर कलक्टर की रूचि का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कलक्टर ने खुद राजस्थानी भाषा में महिलाओं को स्टेडियम में आने के लिए आमंत्रित किया।
इससे पहले 2018 में टीना डाबी अपने काम को लेकर चर्चा में आई थी। उस दौरान कोरोना के समय टीना डाबी भीलवाड़ा में एसडीएम थी। कोरोना के दौरान बेहतरीन मैनेजमेंट के चलते भीलवाड़ा मॉडल की सराहना हुई थी। उस समय उन्होंने तत्काल रूप से कोरोना केस आने पर उन्हें आईसोलेट करने का काम किया था। जिससे कोरोना को रोकने में मदद मिली थी। टीना डाबी आईएएस में टॉपर रही हैं और आज बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं उनके फैंस हैं।
टीना डाबी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गंवाडे से शादी के दौरान अपना अकाउंट भी बंद करना पड़ा था। उनके नाम से कई फर्जी अकाउंट भी बना लिए गए हैं। जिसको लेकर भी उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई थी। अब डाबी की ओर से किए जा रहे नवाचार को लेकर मिल रहे समर्थन से वो भी उत्साहित हैं।