Homeभारतराजस्थानपत्नी के साथ रेप से आहत पति ने किया सुसाइड, आरोपी गिरफ्तार

पत्नी के साथ रेप से आहत पति ने किया सुसाइड, आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img

बाड़मेर। पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना से आहत होकर पति ने खुदकुशी कर ली है। आरोपी की ओर से पति को पत्नी की अश्लील फोटो में सोशल मीडिया पर डालने और जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। बाड़मेर के बालोतरा शहर में 4 दिन पुराना मामला बताया जा रहा है।

पीड़िता की ओर से बालोतरा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके अनुसार पीड़िता 16 दिसंबर को हॉस्पिटल में दिखाने आई थी। उसे अकेला देखकर गांव के ही गफ्फार खान पुत्र जमाल खान पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया। घर पर पति नहीं होने से अकेला देखकर वह घर में घुस गया। चाकू का डर दिखाकर उसने रेप किया और अश्लील फोटो भी खींच लिए। इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि किसी को यह घटना बताइ तो यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

पति जब घर आया तो पीड़िता ने यह बात पति को बताई। आरोपी की ओर से पति को जान से मारने की, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद पति तनाव में रहने लगा। पति ने 19-20 दिसंबर की रात को कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here