बिना JEE Main Advance क्लियर करे, कैसे करे IIT कॉलेज में पढ़ाई !

IIT में पढ़ना लाखों छात्रों को सपना होता है. हर साल लाखों छात्र आईआईटी में एडमिशन का सपना लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) में बैठते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही छात्रों को आईआईटी में पढ़ने का मौका मिलता है. वैसे तो आईआईटी में पढ़ने के अलावा अनगिनत करियर ऑप्शन हैं, लेकिन आज हम उन विकल्पों की ओर ध्यान खींचना चाहते हैं, जिनके जरिये बिना जेईई मेन एग्जाम पास किए भी छात्र आईआईटी में पढ़ सकते हैं.

जेईई मेन पास करना अनिवार्य नहीं

दरअसल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के बाद इस साल आईआईटी गुवाहाटी ने भी कुछ ऐसे कोर्स की शुरुआत की है जिनमें एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन पास करना अनिवार्य नहीं है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईसीटी अकादमी, IIT गुवाहाटी द्वारा डिजाइन किया गया है और अल्माबेटर के साथ दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को ई एंड आईसीटी अकादमी, IIT गुवाहाटी से अतिरिक्त एडवांस्ड सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे वे IIT-प्रमाणित वैश्विक मानक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

Also See: Kota Suicide को रोकने के लिए टेस्ट परीक्षा में कोचिंग संस्थानों को फॉलो करनी होंगी सख्त गाइडलाइन !

मकसद छात्रों को प्रशिक्षित करना

आईआईटी गुवाहाटी में ई एंड आईसीटी अकादमी ने डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और वेब डेवलपमेंट में सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पेश किए हैं. जोकि ई एंड आईसीटी अकादमियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) और IIT और NIT की एक संयुक्त पहल है. इसका मकसद छात्रों को प्रशिक्षित करना और डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में उनकी रोजगार क्षमता में सुधार करना है. इस सर्टिफिकेशन को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को बेहतर करियर बनाने का मौका मिलेगा.

मकसद छात्रों को प्रशिक्षित करना

यह कोर्स अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे. हालांकि इसके आवेदन जुलाई में शुरू हुए थे और फिलहाल बंद हो चुके हैं. वही आईआईटी मद्रास में भी कई ऐसे कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन पास करना जरूरी नहीं है, जैसे- बैचलर ऑफ साइंसेज इन डाटा साइंस एंड एप्लीकेशंस: एंट्रेंस एग्जाम और जेईई मेन दोनों के आधार पर दाखिला होता है. एमटेक: GATE एग्जाम से दाख‍िला मिलता है.

UCEED और CEED स्कोर के आधार पर दाखिला होता है

एमबीए व अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज: CAT (Common Admission Test) से दाखिला होता है. डिजाइनिंग कोर्सेज: UCEED और CEED स्कोर के आधार पर दाखिला होता है. … एमएससी: JAM (Joint Admission Test) के माध्यम से दाखिला होता है. … छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऐसे कोर्सेज में दाखिले के लिए वे आईआईटी मद्रास और आईआईटी गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी होने वाले अपडेट्स पर नजर बनाए रखें. ताकि तय समय-सीमा में एडमिशन के लिए दाखिला प्राप्त कर सकें.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.