चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे हैं। गुरुवार को बारिश के चलते कई लोगों की मौत हो गई। राज्यपाल हरिभाऊ ने भी जयपुर में अतिवृष्टि पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल से फोन आपदा प्रबंधन के लिए प्रभावी प्रबंध करने के लिए कहा। भारी बारिश के चलते जयपुर में सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है।
बता दें शहर में बुधवार रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है। दरअसल, जयपुर शहर में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जयपुर शहर के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में शुक्रवार को 2 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। सभी संस्था प्रधान आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे।
राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने जयपुर में अतिवृष्टि से हुई नागरिकों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अतिवृष्टि से उपजे हालात के संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भी फोन पर जानकारी ली और आपदा राहत के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाने के लिए कहा है।
राज्यपाल बागडे ने वायनाड में लैंडस्लाइड से अब हुई नागरिकों की मृत्यु और लापता हुए लोगों के समाचार को बहुत दुखद बताया है। उन्होंने उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से अब तक जन धन के क्षति पर भी चिंता जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा पीड़ितो को राहत के जरूरी प्रबंध में सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है।
बता दें कि भारी बारिश के चलते जयपुर शहर में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति बनी और कई जगह पर हादसे भी देखने को मिले। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, जयपुर के बगरू इलाके में एक 12 साल का बच्चा सीवरेज में बह गया। वहीं, भारी बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने जयपुर शहर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
मौसम विभाग ने शुकव्रार सुबह 7 बजे जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, नागौर और बीकानेर में मध्यम से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। रात दो बजे तक जयपुर में 70 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी थी। लगातार बारिश से जयपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।