हॉकी वर्ल्ड कप का खुमार इस समय पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने जहां पहले ही मुकाबले में स्पेन जैसी मजबूत टीम को 2-0 से जीत हासिल की थी तो वहीं अपने दूसरे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के साथ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. रविवार को खेला गया मुकाबला 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ. पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले. लेकिन दोनों ही टीमें इनको गोल में तब्दील नहीं कर सकी.
12 पेनल्टी कार्नर का भी दोनों टीमें नहीं उठा पाई फायदा
पूरे मैच में दोनों ही टीम एक-दूसरे पर हावी नजर आ रही थी. मैच में भारत को जहां 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले तो वहीं इंग्लैंड की टीम को 8 पेनल्टी कॉर्नर मिले. लेकिन दोनों ही टीमें इनको गोल में नहीं बदल सकी. भारत और इंग्लैंड की अगर बात की जाए तो दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता तो वहीं एक-एक मैच ड्रॉ खेला है. दोनों ही टीमों के इस समय 4-4 अंक हैं. हालांकि ग्रुप डी में गोल डिफरेंस के चलते इंग्लैंड पहले पायदान पर काबिज है. भारत का पूल डी में अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 जनवरी को वेल्स से खेला जाएगा. वहीं इसी दिन इंग्लैंड का मुकाबला स्पेन से होगा. भारत और इंग्लैंड का मैच देखने के लिए स्टेडियम में करीब 22 हजार दर्शक पहुंचे थे.
दूसरे मुकाबले में स्पेन की वेल्स पर बड़ी जीत
भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 2-0 से हारने वाली स्पेन ने शानदार वापसी की है. स्पेन और वेल्स के बीच खेले गए मुकाबले में स्पेन ने वेल्स को 5-1 से हराया. स्पेन की यह प्रतियोगिता में पहली जीत रही तो वहीं वेल्स की लगातार दूसरी हार रही. स्पेन के लिए मार्क रेयला और मार्क मिरालेस ने दो-दो गोल किए, वहीं कप्तान अल्वारो इग्लेसियस ने एक गोल किया. वेल्स की ओर से एक मात्र गोल जेम्स कारसन ने किया.